ApeCoin में Ethereum Whales की बढ़ रही खरीदारी

दो बड़े Ethereum whales ने 6,00,000 ApeCoin खरीदे हैं जिनकी कीमत लगभग 84 लाख डॉलर की है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दो बड़े Ethereum whales ने 6,00,000 ApeCoin खरीदे हैं

लोकप्रिय Bored Ape Yacht Club (BAYC) NFT कलेक्शन से जुड़े ApeCoin को क्रिप्टो इनवेस्टर्स पसंद कर रहे हैं. इसमें विशेषतौर पर बड़े Ethereum whales काफी खरीदारी कर रहे हैं. दो बड़े Ethereum whales ने 6,00,000 ApeCoin खरीदे हैं जिनकी कीमत लगभग 84 लाख डॉलर की है. अन्य व्हेल्स भी इसमें खरीदारी कर रहे हैं. Ethereum whales की ओर से लगभग 9,00,000  ApeCoin खरीदे जा चुके हैं.

WhaleStats के अनुसार, सबसे बड़े Ethereum whales में से एक 'Gimli' ने भी अपने बड़े इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में ApeCoin को जोड़ा है. इसके पास पहले से लगभग 375 अरब Shiba Inu टोकन हैं. इसने 3,00,000 ApeCoin खरीदे हैं. इसने दो अलग ट्रांजैक्शंस में यह खरीदारी की है. ApeCoin को पिछले सप्ताह शुरू किया गया था और इसके बाद से इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है. इस टोकन को Bored Ape और  Mutant Ape Yacht Club के NFT होल्डर्स फ्री क्लेम कर सकते हैं. CoinMarketCap के डेटा के अनुसारत इसने शुरुआत में 39.40 डॉलर (लगभग 3,000 रुपये) का उच्च स्तर छुआ था. हालांकि, बाद में इसमें गिरावट आई और शुक्रवार से यह 10-15 डॉलर के बीच है. 

इसका शुरुआत में इस्तेमाल Yuga Labs के टाइटल्स के लिए इन-गेम टोकन के तौर पर किया जाएगा और बाद में इसकी सेल्स का इस्तेमाल विभिन्न डिजिटल और फिजिकल प्रोजेक्ट्स की फंडिंग के लिए होगा. Yuga Labs ने बताया है कि APE की कुल सप्लाई का 62 प्रतिशत कम्युनिटी को एलोकेट किया जाएगा. प्रत्येक टोकन से एक वोट मिलेगा जिससे इसके होल्डर्स आगामी वेंचर्स पर अपनी राय दे सकेंगे. ApeCoin के लिए Yuga Labs की वेबसाइट के अनुसार, केवल एक अरब ApeCoin क्रिएट किए जाएंगे और 9.75 प्रतिशत Yuga Labs के पास रहेंगे. इसके अलावा 14 प्रतिशत लॉन्च में योगदान देने वालों, 8 प्रतिशत Yuga Labs के फाउंडर्स को मिलेंगे और 6.25 प्रतिशत चिंपाजी के संरक्षण के लिए काम करने वाली Jane Goodall Legacy Foundation को डोनेट किए जाएंगे.

कुल एलोकेशन का 15 प्रतिशत Bored Ape और Mutant Ape NFT होल्डर्स को मिलेगा. कुल सप्लाई का 47 प्रतिशत APE Ecosystem Fund के हिस्से के तौर पर सामान्य लोगों को जारी किया जाएगा. Yuga Labs को ApeCoin के बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों पर ट्रेड होने की उम्मीद है. Bored Ape Yacht Club ने हाल ही में यूक्रेन के ऑफिशियल Ethereum वॉलेट में 10 लाख डॉलर (लगभग 7.5 करोड़ रुपये) का डोनेशन दिया था. 
 

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा