देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल भारती एयरटेल ने मेटावर्स में एंट्री की है. कंपनी 'Partynite' कहे जाने वाले एक मेटावर्स में 20 स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया है. इस वर्चुअल थिएटर को 'Xstream' कहा जाएगा और इसमें विभिन्न OTT चैनल्स का कंटेंट होगा. यह सर्विस फ्री ट्रायल के लिए उपलब्ध होगी जिसमें किसी OTT सीरीज का पहला एपिसोड या क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों के कुछ हिस्से दिखाए जा सकते हैं.
इस सर्विस के लॉन्च के साथ भारती एयरटेल ने Web3 की ओर कदम बढ़ाया है. Xstream के मासिक सब्सक्रिप्शन की कॉस्ट 149 रुपये होगी. कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर Shashwat Sharma ने एक स्टेटमेंट में बताया, "मेटावर्स के जरिए हम ऑडिएंस का दायरा बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं. इससे ऑडिएंस को Xstream का प्रीमियम कंटेंट देखने का मौका मिलेगा." सामान्य मल्टीप्लेक्स की तरह दिखने वाले इस मेटावर्स मल्टीप्लेक्स में लोगों के डिजिटल रूप को चलते और शॉपिंग करते देखा जा सकेगा. Xstream को भारती एयरटेल की इंटीग्रेटेड मीडिया एजेंसी Essence ने बनाया है और Partynite मेटावर्स को Gamitronics ने डिवेलप किया है.
हाल के वर्षों में मेटावर्स और NFT गेमिंग सेगमेंट्स में बढ़ोतरी हुई है. इनसे जुड़ी रिसर्च और डिवलपमेंट को बढ़ाने के लिए इनवेस्टमेंट फर्म Andreessen Horowitz ने 60 करोड़ डॉलर का फंड देने की घोषणा की है. इस फंड पूल को 'गेम फंड वन' कहा जा रहा है और यह गेम स्टूडियो और गेमिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स पर फोकस करेगा. इसके साथ ही Web3 गेमिंग इंडस्ट्री के लिए वेंचर कैपिटल फंड बढ़कर लगभग 3 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.
दुबई में हाल ही में बनाई गई अथॉरिटी VARA ने मेटावर्स में अपनी मौजूदगी पर काम शुरू कर दिया है. इसके लिए VARA ने मेटावर्स से जुड़ी फर्म Sandbox के साथ पार्टनरशिप की है. VARA की योजना एक वर्चुअल हेडक्वार्टर बनाने की है. इसे MetaHQ कहा जाएगा. इसके साथ ही VARA ने Web3 में आगे बढ़ने का लक्ष्य रखा है. मेटावर्स में मौजूदगी दर्ज कराने वाली VARA पहली क्रिप्टो रेगुलेटरी अथॉरिटी होगी. Bloomberg Intelligence ने हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा था कि मेटावर्स का मार्केट 2024 तक 800 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. कैरिबियाई देश बारबाडोस ने मेटावर्स में डिजिटल दूतावास खोलने की योजना बनाई है.
Airtel ने लॉन्च किया मेटावर्स मल्टीप्लेक्स
सामान्य मल्टीप्लेक्स की तरह दिखने वाले इस मेटावर्स मल्टीप्लेक्स में लोगों के डिजिटल रूप को चलते और शॉपिंग करते देखा जा सकेगा
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
इस सर्विस के लॉन्च के साथ भारती एयरटेल ने Web3 की ओर कदम बढ़ाया है
Featured Video Of The Day
SEBI का ₹250 SIP का Plan, Mutual Fund में निवेश होगा आसान! | EXPLAINER
Topics mentioned in this article