क्रिप्टो सेगमेंट को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में योजनाएं बनाई जा रही हैं. अबु धाबी, बहरीन और दुबई क्रिप्टो हब के तौर पर उभर रहे हैं. इसके साथ ही अबु धाबी में Web3 से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में अबु धाबी की महिलाओं को Web3 सेगमेंट में एक्सपेरिमेंट करने के लिए मुफ्त क्रिप्टो डोमेन देने की पेशकश की गई है.
इसके लिए अबु धाबी इनवेस्टमेंट ऑफिस (ADIO) ने Access Abu Dhabi के साथ टाई-अप किया है और डोमेन प्रोवाइडर Unstoppable Domains को भी जोड़ा गया है. Waya Media की रिपोर्ट में ADIO के कार्यवाहक डायरेक्टर जनरल के हवाले से बताया गया है, "महिलाओं को सशक्त बनाने वाली कोशिशों को मदद देने से हम Web3 के दौर की शुरुआत में विविधता को लेकर अग्रणी बन सकते हैं." ADIO की ओर से हाल ही में आयोजित एक प्रोग्राम में अमेरिका की महिला टेक आंत्रप्रेन्योर्स ने हिस्सा लिया था. इसी प्रोग्राम में इस योजना की घोषणा की गई थी.
Unstoppable Domains की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Sandy Carter ने कहा, "अबु धाबी में महिलाओं को क्रिप्टो, NFT और ब्लॉकचेन डोमेन मुफ्त देने से उन्हें Web3 सेगमेंट के साथ जोड़ने की शुरुआत की जा सकेगी." मुफ्त डोमेन लेने के लिए महिला आंत्रप्रेन्योर्स Unstoppable Domains के पेज पर विजिट कर सकती हैं.
क्रिप्टोकरेंसीज के रेगुलेशन के लिए दुबई में हाल ही में बनाई गई अथॉरिटी VARA ने मेटावर्स में अपनी मौजूदगी पर काम शुरू कर दिया है. इसके लिए VARA ने मेटावर्स से जुड़ी फर्म Sandbox के साथ पार्टनरशिप की है. VARA की योजना एक वर्चुअल हेडक्वार्टर बनाने की है. इसे MetaHQ कहा जाएगा. इसके साथ ही VARA ने Web3 में आगे बढ़ने का लक्ष्य रखा है. मेटावर्स में मौजूदगी दर्ज कराने वाली VARA पहली क्रिप्टो रेगुलेटरी अथॉरिटी होगी. क्रिप्टो से जुड़े नए कानून का उल्लंघन करने वालों को सजा देने का अधिकार भी VARA के पास है. यह उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने के अलावा और उनके कारोबार को बंद कर सकती है. बहुत सी बड़ी फर्में UAE के दुबई और अबु धाबी जैसे रीजंस में अपने ऑफिस खोल रही हैं. इनमें क्रिप्टो एक्सचेंज Binance भी शामिल है. दुबई में क्रिप्टो सेगमेंट को बढ़ावा देने के लिए अलग जोन बनाने की भी योजना है. इससे खाड़ी देशों में क्रिप्टो में इनवेस्टमेंट करने वालों की संख्या भी बढ़ सकती है.
Web3 में एक्सपेरिमेंट के लिए अबु धाबी की महिलाओं को दिए जाएंगे फ्री क्रिप्टो डोमेन
अबु धाबी, बहरीन और दुबई क्रिप्टो हब के तौर पर उभर रहे हैं। इसके साथ ही अबु धाबी में Web3 से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया जा रहा है
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
खाड़ी देशों में क्रिप्टो में इनवेस्टमेंट करने वालों की संख्या भी बढ़ सकती है
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?