Shiba Inu पर व्हेल महरबान, एक दिन में खरीदे 30 लाख डॉलर के SHIB टोकन

इस महीने की शुरुआत में व्हेल्स ने दो बड़ी खरीद को अंजाम दिया था, जिसमें 1 जून को "BlueWhale0159" ने 130,419,267,297 SHIB और 6 जून को इसने 187,000,000,000 SHIB टोकन खरीदे थे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
SHIB को इतनी बड़ी मात्रा में किसी व्हेल द्वारा पहली बार नहीं खरीदा है

एक इथेरियम व्हेल ने अचानक 356 बिलियन Shiba Inu टोकन खरीद कर क्रिप्टो मार्केट में हलचल मचा ही है. इस व्हेल को "BlueWhale0073" के नाम से जाना जाता है, जो लंबे अर्से से SHIB टोकन खरीदता आ रहा है. मंगलवार को खरीदे गए इन 35 करोड़ 60 लाख शिबा इनु टोकन की कीमत उस समय 3 मिलियन डॉलर (करीब 24 करोड़ रुपये) से ज्यादा थी. इस व्हेल ने इस महीने की शुरुआत में भी बड़ी मात्रा में शिबा इनु टोकन को जोड़ा था.

क्रिप्टो ट्रैकिंग सर्विस WhaleStats ने ट्वीट मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि "BlueWhale0073" के मालिक ने 356 बिलियन से ज्यादा Shiba Inu टोकन की खरीद की है. सटीक नंबर की बात करें, तो व्हेल ने कुल 356,078,908,730 SHIB को अपने वॉलेट में जोड़ा है, जिसकी कीमत उस समय 3 मिलियन डॉलर से ज्यादा होगी.
 


SHIB को इतनी बड़ी मात्रा में किसी व्हेल द्वारा पहली बार नहीं खरीदा है. U Today के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में व्हेल्स ने दो बड़ी खरीद को अंजाम दिया था, जिसमें 1 जून को "BlueWhale0159" ने 130,419,267,297 SHIB और 6 जून को इसने 187,000,000,000 SHIB टोकन खरीदे थे. पहली ट्रांजेक्शन की कीमत करीब $1,531,122, जबकि दूसरी करीब $2 बिलियन बताई गई थी.

रिपोर्ट कहती है कि अकसर Ethereum व्हेल्स का पसंदीदा टोकन FTT होता है, जो USD वैल्यू के हिसाब से उनकी सबसे बड़ी होल्डिंग में आता है. WhaleStats के अनुसार,  "BlueWhale0116," "BlueWhale0079" और "Bonobo" ने क्रमश: 771,779, 6,500,000 और 15,000,000 FTX टोकन खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमत $510.5 मिलियन से अधिक है.

Featured Video Of The Day
Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video