150 मिलियन Shiba Inu टोकन फ‍िर बर्न, क्‍या बढ़ पाएगी इस क्रिप्‍टोकरेंसी की कीमत

SHIB से जुड़े बर्न पर नजर रखने वाली सर्विस शिबबर्न (Shibburn) के ट्विटर पेज के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में लगभग 149.6 मिलियन मीम सिक्कों को स्‍थायी रूप से डेड वॉलेट में भेजा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एक ओर शीबा इनु कॉइंस को डेट वॉलेट में भेजा जा रहा है, वहीं इसे होल्‍ड करने वाले यूजर्स की संख्‍या बढ़ती जा रही है.

‘शीबा इनु' (Shiba Inu) क्रिप्‍टोकरेंसी को डेट वॉलेट में भेजने का सिलसिला जारी है. अबतक अरबों की संख्‍या में शीबा इनु कॉइंस को बर्न किया जा चुका है. यह सब भविष्‍य में इस क्रिप्‍टोकरेंसी की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर किया जा रहा है. रिपोर्टों के अनुसार, जिस मकसद के साथ शीबा इनु टोकन को बर्न किया जा रहा है, वह लक्ष्‍य अभी दूर है. इस कॉइन के डेवलपर शीबा श्योतोशी कुसामा कह चुके हैं कि बड़े पैमाने पर शीबा इनु बर्न के लिए एक जरूरत ‘सच्चा सामुदायिक प्रयास' है. यही वजह है कि बीते कुछ दिनों में और 150 मिलियन SHIB टोकन्‍स को बर्न कर दिया गया है.  

डेड वॉलेट ऐसे वॉलेट होते हैं, जो उपयोग में नहीं होते. इनमें मौजूद टोकन को ना तो किसी अन्य वॉलेट में भेजा जा सकता है और ना ही निकाला जा सकता है. इन वॉलेट्स में भेजे जाने के बाद टोकन सर्कुलेशन से बाहर हो जाते हैं और टोकनों की कुल सप्लाई कम हो जाती है. Shiba Inu टीम ने एक नया बर्निंग पोर्टल लॉन्च किया है. इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा टोकन को बर्न कर सर्कुलेशन से बाहर करना है. 


SHIB से जुड़े बर्न पर नजर रखने वाली सर्विस शिबबर्न (Shibburn) के ट्विटर पेज के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में लगभग 149.6 मिलियन मीम सिक्कों को स्‍थायी रूप से डेड वॉलेट में भेजा गया है. पिछले 24 घंटों में 87,574,132 SHIB टोकन्‍स को जलाया गया है और इसके लिए 12 ट्रांजैक्‍शंस किए गए हैं. इससे पहले क्रमश: 12,738,009, 18,875,469 और 30,614,624 SHIB टोकन जलाए गए थे.

एक ओर शीबा इनु कॉइंस को डेट वॉलेट में भेजा जा रहा है, वहीं इसे होल्‍ड करने वाले यूजर्स की संख्‍या बढ़ती जा रही है. रिपोर्टों के अनुसार, शीबा इनु होल्‍डर्स की संख्‍या 1,210,000 के लेवल से अधिक हो गई है. ‘ब्लूव्हेल0159' नाम के क्रिप्‍टो वॉलेट वाली व्‍हेल को लेकर कहा जा रहा है कि शुक्रवार को इसे 150,000,000,000 शीबा इनु का अधिग्रहण किया, जिसकी कीमत तब 1,750,500 डॉलर थी. क्रिप्‍टो व्‍हेल उन वॉलेट के लिए इस्‍तेमाल होता है, जो बड़ी संख्‍या में क्रिप्‍टोकरेंसी को स्‍टोर करते हैं. ऐसे वॉलेट हर परिस्थिति में मुनाफे में भी दिखाई देते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका