दिल्ली के कृष्णा नगर में युवक की पिटाई, फायरिंग भी की गई

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, कुछ लोगों ने दौड़कर एक युवक की लाठियों से पिटाई की और गोलियां चलाईं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मारपीट और फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के कृष्णा नगर में एक युवक की पिटाई और फायरिंग की घटना हुई. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. शनिवार को सुबह हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.   

दिल्ली के कृष्णा नगर में शनिवार को सुबह 11:45 बजे मारपीट और फायरिंग की घटना हुई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिम के बाहर निकले सोनू नाम के शख्स की कुछ लोगों ने लाठियों से पिटाई की और फायरिंग भी की. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. 

पुलिस के मुताबिक सोनू का किसी बात पर कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था. इसके चलते उन्हीं में से एक लड़के ने फायरिंग कर दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी और शिकायतकर्ता एक दूसरे को जानते हैं. बताया गया है कि आरोपी आम आदमी पार्टी पार्टी के विधायक मदनलाल का रिश्तेदार है.
 

ये भी पढ़ें :

* "बीजेपी ने धन बल का इस्तेमाल कर मुझे हराया" : कर्नाटक चुनाव परिणाम पर बोले जगदीश शेट्टार
* कर्नाटक का CM कौन? जवाब तलाशने के लिए सुशील कुमार शिंदे समेत 3 ऑब्जर्वर नियुक्त
* चुनावी जीत से कांग्रेस को अगले साल कर्नाटक में होने वाले राज्यसभा चुनाव में मिलेगी मदद

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh Violence | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Munir के आदेश पर जला बांग्लादेश?
Topics mentioned in this article