महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस, 2 महीने की बच्ची की हत्या का मामला

आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में तुरंत दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया और पुलिस को मामले में दर्ज प्राथमिकी और गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में पूरी जानकारी देने को कहा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली महिला आयोग ने 2 महीने की बच्ची की हत्या के मामले में मंगलवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. आयोग ने इस संबंध में मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लिया, जिसमें कहा है कि दो महीने की बच्ची की हत्या करके उसका शव अवन में छुपाया गया और इस मामले में मुख्य आरोपी उस बच्ची की मां है. ऐसा मीडिया द्वारा रिपोर्ट किया गया है कि लड़के को जन्म ना देने के कारण मां ने बच्ची को मार डाला. दिल दहला देने वाली ये घटना दक्षिणी दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके की है.

आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में तुरंत दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया और पुलिस को मामले में दर्ज प्राथमिकी और गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में पूरी जानकारी देने को कहा. आयोग को मामले में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट देने हेतु दिल्ली पुलिस को 25 मार्च तक का समय दिया गया है.

डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने घटना पर अपना दर्द व्यक्त करते हुए कहा कि, "यह पूरी तरह से अमानवीय है और मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए तथा दोषियों को सजा मिलनी चहिए. मैंने मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. मैंने पुलिस को 48 घंटों के भीतर मामले की पूरी तफ्तीश कर एक विस्तृत एक्शन टेकन रिपोर्ट आयोग को प्रदान करने को कहा है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines | Pahalgam Terror Attack | PM Modi | Amit Shah | Rahul Gandhi | Alert in Delhi, Mumbai