पहले की पति की हत्या, फिर वीडियो कॉल कर दिखाया शव...  MP में भी 'रिश्तों का कत्ल',पढ़ें क्या है पूरा मामला

पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि मृतक राहुल की पत्नी का युवराज नाम के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था. और दोनों ने मिलकर राहुल की हत्या की साजिश रची थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मध्यप्रदेश में पत्नी ने की पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां कुछ दिन पहले एक युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला था. बाद में जब पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया तो पता चला कि युवक की हत्या की गई है और उसके शरीर पर चाकू से हमला करने के कई निशान हैं. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मृतक की पहचान राहुल उर्फ गोल्डन के रूप में की गई. पुलिस ने जब जांच को आगे बढ़ाया तो उसे दौरान हुए खुलासों से वो भी दंग रह गई. 

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि जांच में मृतक की पत्नी को जब पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उससे पूछताछ के दौरान ही पुलिस टीम को उसपर शक हुआ. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूला और हत्या की पूरी साजिश का खुलासा कर दिया. पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि मृतक राहुल की पत्नी का युवराज नाम के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था. और दोनों ने मिलकर राहुल की हत्या की साजिश रची थी. 

दोनों ने किए कई बड़े खुलासे 

पुलिस ने मृतक राहुल और उसके प्रेमी युवराज को हिरासत में लिया और दोनों से पूछताछ शुरू की. इस पूछताछ के दौरान दोनों ने माना कि उन्होंने मिलकर ही इस हत्या की साजिश रची थी. घटना 12 अप्रैल की रात की है. राहुल की पत्नी ने पहले अपने पति की हत्या की और बाद में अपने प्रेमी युवराज को फोन कर अपने पति का खून से सना शव भी दिखाया. राहुल की पत्नी ने फोन पर युवराज से कहा कि देखो काम हो गया है. 

Advertisement

इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है

बीते कुछ दिनों में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. कुछ दिन पहले ही मेरठ में मुस्कान नाम की महिला ने भी अपने पति की हत्या कर उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर ड्रम में डाल दिया था. उस हत्याकांड में भी मुस्कान के साथ उसके प्रेमी ने दिया था. इसी तरह की एक घटना हरियाणा के रोहतक में भी सामने आई थी जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जिंदा ही दफन कर दिया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mithun Chakraborty ने West Bengal में President Rule लगाने की कर दी मांग | Murshidabad Violence
Topics mentioned in this article