कातिल दुल्हन की कहानी, जिसने शादी के 3 दिन बाद पति को मारा डाला, ऐसे हुई गिरफ्तार

यूपी पुलिस ने आरोपी दुल्हन को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है. वो ऐसे पुरुषों को फंसाती थी जिनकी उम्र ज्यादा होती थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शादी के तीन दिन बाद ही पत्नी ने की पति की हत्या
आगरा:

किसी भी लड़की के लिए शादी, उसके जीवन का वो पल होता है जिसका इंतजार वो बचपन से करती है. क्या हो अगर कोई अपनी शादी के तीन दिन बाद ही अपने पति की हत्या कर दे. सुनने में ये जरा अजीब जरूर है लेकिन ऐसा ही एक मामला यूपी के आगरा से सामने आया है. यहां एक दुल्हन ने अपनी शादी के तीन दिन बाद ही अपने पति की हत्या कर दी साथ ही मौके से नकदी और जेवरात लेकर फरार भी हो गई. मामला 2016 का है. हत्या के इस मामले में अब अदालत ने सूबतों के आधार पर आरोपी दुल्हन को आजीवन कारावास के साथ-साथ 75 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है. पुलिस ने आरोपी दुल्हन की पहचान रुबीना के रूप में की थी. जबकि मृतक शख्स की पहचान निर्मल सिंह के रूप में हुई थी. 

क्या था पूरा मामला 

आपको बता दें कि इस मामले में पीड़ित की बहन जो आगरा के जगदीशपुरा के आवास विकास सेक्टर 4 में रहती थी, ने 25 मई 2016 को पुलिस को एक शिकायत दी थी. इस शिकायत में उसने बताया था कि रुबीना ने जिसकी हत्या की थी वो उसका छोटा भाई निर्मल सिंह था. निर्मल ने 21 मई को रुबीना के साथ शादी की थी. घर में खुशी का माहौल था. 25 मई 2016 को सुबह उनका भतीजा जब उनको उठाने के लिए गया तो निर्मल अपने बेड पर पड़े हुए थे. काफी उठाने के बाद भी जब वो नहीं उठे तो फिर घर के दूसरे लोगों को बुलाया गया. निर्मल को तुरंत पास के अस्पताल लेकर जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से ही रुबीना गायब थी. जब घर में आकर ठीक से देखा गया तो नकदी और जेवरात भी गायब थे. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और आरोपी दुल्हन रुबीना को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने पूछताछ में आरोपी रुबीना ने कबूला की वह पहले से ही शादीशुदा थी. वह ज्यादा उम्र के पुरुषों को अपने जाल में फंसाकर उनसे शादी करती और बाद में नकदी और जेवरात लेकर फरार हो जाती थी. 

दूध में दिया था जहर

पुलिस की जांच में पता चला कि शादी के दो दिन बाद ही रुबीना ने अपने पति को दूध में जहर मिलाकर पिला दिया था.इस दूध के पीने से ही उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद आरोपी रुबीना को 31 जून को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की. इसके बाद ही कोर्ट ने इस मामले में रुबीना को दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही उसपर जुर्माना भी लगाया गया है. 

Featured Video Of The Day
Palestine की 'आजादी' पर अकेला पड़ा Israel और America
Topics mentioned in this article