महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर उसकी बच्ची को कैब से बाहर फेंका

महाराष्ट्र के पालघर जिले में हुई वारदात, 10 माह की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, महिला को भी कैब बाहर से फेंका

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
पालघर (महाराष्ट्र):

महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर शनिवार की सुबह दस महीने की बच्ची को कैब से बाहर फेंक दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई,जबकि उसकी मां के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई.पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला को भी वाहन से बाहर धकेल दिया गया जिससे उसे गंभीर चोटें आईं.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला और उसकी बेटी वाडा तहसील में पेल्हार से पोशेरे में कैब से लौट रही थीं और उसमें कुछ अन्य लोग भी सवार थे. उन्होंने बताया कि रास्ते में कैब चालक और कुछ सहयात्रियों ने महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ की.

महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसने विरोध किया तो उन्होंने बच्ची को छीन लिया और उसे तेज रफ्तार कैब से बाहर फेंक दिया. अधिकारी ने कहा कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उन्होंने कहा कि मांडवी पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और पुलिस इस घटना के दोषियों की तलाश कर रही है.उन्होने बताया कि हालांकि उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: टैरिफ के जवाब में China ने छेड़ी Memes War | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article