"मैंने ही अपनी मां की हत्या की": सूटकेस में लाश लेकर थाने में सरेंडर करने पहुंची महिला फिजियोथेरेपिस्ट

पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल की रहने वाली ये युवती एक फ़िज़ियोथेरेपिस्ट है और अपने पति के साथ रह रही थी. अपनी मां से लगातार उसका झगड़ा होता रहता था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार.

बेंगलुरु में एक महिला अपनी मां की हत्या कर शव सूटकेस में रख पुलिस स्टेशन पहुंच गई. पुलिस स्टेशन पहुंची महिला ने ये कहकर सरेंडर किया कि उसने ही अपनी मां की हत्या की है. ये घटना शहर के मइको लेआउट पुलिस स्टेशन लिमिट की है. सोमवार को दोपहर तक़रीबन 1 बजे 35 साल की एक महिला एक नीले रंग का सूटकेस लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची.

पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक जिस महिला ने थाने पहुंचकर सरेंडर किया. पश्चिम बंगाल की रहने वाली ये युवती एक फ़िज़ियोथेरेपिस्ट है और अपने पति के साथ यहां रह रही थी. अपनी मां से लगातार उसका झगड़ा होता रहता था. ऐसे में उसने नींद की दवा खिलाकर अपनी मां की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें :पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गैंगस्टर हरप्रीत सिंह को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : न्यूयॉर्क में स्ट्रीट पार्टी में भड़की हिंसा, 4 गोली लगने, 6 छुरा घोंपे जाने और 3 लोग कार की टक्कर से घायल हुए

Featured Video Of The Day
Gorakhpur Encounter पर Yogi सरकार से Akhilesh Yadav के सवाल | NEET Student Case | Top News | UP News
Topics mentioned in this article