लव मैरिज के दो महीने बाद ही बीवी का गला रेतकर शव मक्के के खेत में छिपाया, जानें पूरा मामला

सहरसा जिले में गुरुवार को एक पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. इसके बाद गुस्से में पति ने पत्नि का धारधार हथियार से गला रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने मकई के खेत से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया.
सहरसा:

घरेलू विवाद में कई बार बात इतनी बढ़ जाती है कि लोग संगीन अपराध करने से भी नहीं चूकते हैं. ऐसा ही हुआ है बिहार के सहरसा में. जहां पर गुरुवार को घरेलू विवाद में पति ने तेज धारदार हथियार से अपनी पत्नी की ही नृशंस हत्‍या कर दी और शव को मकई के खेतों के बीच में छिपा दिया. इसके बाद आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ गांव से फरार हो गया. अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. 

पुलिस के मुताबिक, सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत स्थित सिमराहा टोला वार्ड नंबर 6 में गुरुवार को एक पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. इसके बाद गुस्से में पति ने पत्नि का धारधार हथियार से गला रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

मकई के खेत में पटक दिया था शव 

घर के अंदर से शोर आने पर महिला के ससुराल पक्ष के लोग बाहर एकत्रित हो गए और उन्‍होंने आनन-फानन में शव को कंबल में लपेटकर मकई के खेत में छिपा दिया था . इसके बार सभी फरार हो गए. 

Advertisement

इस घटना के बाद अन्‍य लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू की और मकई के खेत से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया.

Advertisement

दो महीने पहले हुई थी लव मैरिज

गौरतलब है कि मृत महिला ने करीब दो महीने पहले आरोपी पति के साथ अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. पुलिस प्रशासन के सहयोग से ही महिला सिमराहा गांव में अपने पति विकास कुमार के साथ ससुराल आई थी. मृतका का मायका मधेपुरा जिले का मुरलीगंज बताया जा रहा है. 

Advertisement

हत्या की सूचना पर गुरुवार की रात पहुंची पुलिस ने बहियार से शव को ढूंढ़ निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस को इस मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन छानबीन शुरू कर दी गई है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: नूह में जासूसी के आरोप में एक और गिरफ्तारी, ISI के लिए करता था काम
Topics mentioned in this article