महाराष्ट्र: सो रहे पति पर कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी ने की हत्या, तीन हफ्ते पहले ही हुई थी शादी

पुलिस के अनुसार ये घटना मंगलवार देर रात की है. पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों की शादी तीन हफ्ते पहले ही हुई थी. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है
सांगली:

महाराष्ट्र के सांगली से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने मृतक की पहचान अनिल लोखंडे के रूप में की है जबकि आरोपी महिला की पहचान राधिका लोखंडे तौर पर  हुई है. पुलिस की जांच में पता  चला है कि अनिल और राधिका की शादी महज तीन हफ्ते पहले हुई थी. 

पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद रात करीब 12:30 बजे जब अनिल सो गया, तो राधिका ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर हमला कर दिया. इस हमले में अनिल की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद राधिका ने अपने चचेरे भाई को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी महिला को बुधवार को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

MIDC पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक दीपक भंडवलकर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह पारिवारिक कलह मानी जा रही है. भंडवलकर ने आगे बताया कि मृतक के रिश्तेदार मुकेश लोखंडे की शिकायत के आधार पर मृतक की पत्नी राधिका के खिलाफ BNS की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
 

Featured Video Of The Day
Delhi Name Change: क्या बदल जाएगा दिल्ली का नाम? | Delhi News | Indraprastha | NDTV India
Topics mentioned in this article