फरीदाबाद में पति की हत्या के मामले में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

शव कैनाल से बरामद किया गया, मृतक राकेश, उसकी पत्नी और उसका प्रेमी बंटी एक ही स्कूल में नौकरी करते थे

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी बंटी को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली:

पति की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक राकेश, उसकी पत्नी और उसका प्रेमी बंटी एक ही स्कूल में नौकरी करते थे. मृतक के शव को शनिवार को पलवल के छजूनगर एरिया में आगरा कैनाल से बरामद किया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.

दो अगस्त को फरीदाबाद के गांव खेडीकलां से राकेश नाम के व्यक्ति के गुम होने की सूचना थाना बीपीटीपी को मिली थी. इस पर मामला दर्ज करके राकेश को तलाशा जा रहा था. पुलिस ने मृतक के बारे में उसकी पत्नी और स्कूल के स्टाफ से जानकारी लेनी शुरू की. इस दौरान राकेश की पत्नी और बंटी पर शक हुआ. क्राइम ब्रांच ने बंटी और मृतक की पत्नी से गहनता से पूछताछ की तो बंटी ने हत्या की बात कबूल की. इसके बाद मृतक व्यक्ति की पत्नी और उसके प्रेमी बंटी को गिरफ्तार किया गया.  

एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मृतक की पत्नी (32 वर्ष) और आरोपी बंटी (38वर्ष) शामिल हैं. आरोपी बंटी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव अडिंग का निवासी है तथा वर्तमान में ओल्ड फरीदाबाद का रहता है. आरोपी महिला फरीदाबाद के खेडीकलां एरिया में रहती है. 

Advertisement

बंटी व राकेश की पत्नी का आपस में प्रेम प्रसंग था

मृतक राकेश (35वर्ष) एक साल से स्कूल की बस में कंडक्टर की नौकरी कर रहा था. बंटी पिछले छह-सात साल से तथा आरोपी महिला पिछले चार-पांच साल से स्कूल में हाऊसकीपिंग का काम करती थी. बंटी व राकेश की पत्नी का आपस में प्रेम प्रसंग था. इसके चलते राकेश की पत्नी ने बंटी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने की योजना बनाई. 

Advertisement

दो अगस्त को बंटी राकेश को अपने साथ शराब पिलाने के बहाने से आगरा कैनाल नहर के पास ले गया. वहां पर दोनों शराब पीने लगे. जब राकेश को काफी नशा हो गया तो बंटी ने मौका देखकर राकेश के सिर पर ईंट मारी और उसे नहर में धक्का दे दिया. 

Advertisement

राकेश की पत्नी ने योजना के तहत उसके गुम होने की रिपोर्ट लिखाई

इसके बाद राकेश की पत्नी ने योजना के तहत उसके गुम होने की सूचना तीन अगस्त को थाना बीपीटीपी में दी. पुलिस ने 17 अगस्त को बंटी को चंदीला चौक भुडना से पकड़ा और पूछताछ की. उसने हत्या की वारदात के बारे में पुलिस को जानकारी दी. बंटी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है. 

Advertisement

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि राकेश अपनी पत्नी को बंटी से मिलने से रोकता था. दोनों आरोपियों ने राकेश को अपने रास्ते से हटाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने 18 अगस्त को आरोपी महिला को गांव खेडीकलां से गिरफ्तार कर लिया. उसको पूछताछ के बाद अदालत में पेश करके जेल भेजा गया है.  

पुलिस ने बताया कि राकेश और उसकी पत्नी के तीन बच्चे हैं तथा बंटी का एक बच्चा है. आरोपी से पूछताछ के पश्चात शनिवार को पलवल के गांव छजूनगर एरिया से आगरा कैनाल से एसडीआरएफ की टीम की सहायता से मृतक राकेश का शव बरामद किया गया. 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Waqf | Murshidabad Violence | US China Tariff War | Aligarh Saas Damad News| Congress
Topics mentioned in this article