शादीशुदा प्रेमिका पर शक होने पर गला घोंटकर हत्या कर दी, आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद में हुई वारदात, किरायेदार का सत्यापन न करवाने के जुर्म में मकान मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
हत्या के आरोपी सरवन को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली:

दो सप्ताह पहले मुजेसर एरिया में एक महिला की चुन्नी से गला घोटकर की गई हत्या के मामले में फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की गुत्थी सुलझा ली है. जिसे महिला का पति बताया जा रहा था, दरअसल वह उसे भगाकर लाया था. महिला पहले से ही शादीशुदा थी. आरोपी को उस महिला, जो कि उसकी प्रेमिका थी, पर शक हुआ कि वह किसी ओर व्यक्ति से बात करती है और उसे धोखा दे रही है. धीरे-धीरे झगड़ा बढ़ता गया और आखिरकार आरोपी ने गुस्से में आकर महिला की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद वह महिला की पहचान छुपाने के लिए उसका मोबाइल फोन तथा आईडी प्रूफ लेकर फरार हो गया था. किरायेदार का सत्यापन न करवाने के जुर्म में मकान मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था.

फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच की टीम ने दो सप्ताह पहले मुजेसर एरिया में गला घोटकर की गई महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सरवन है जो उत्तर प्रदेश के संभल जिले के निजामपुर गांव का रहने वाला है. आरोपी की उम्र 20 वर्ष है और वह आठवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है. आरोपी के खिलाफ 5 अक्टूबर को हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने उसके साथ रह रही महिला की गला घोटकर हत्या कर दी थी और दरवाजे के बाहर कुंडी लगाकर मौके से फरार हो गया था. 

आरोपी की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की टीम जुटी हुई थी. उसने आरोपी को फरीदाबाद सेक्टर 31 एरिया से गिरफ्तार कर लिया. मामले में गहनता से जांच करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए. 

Advertisement

आरोपी ने बताया कि वह पिछले चार साल से गाजियाबाद में स्थित एक प्राइवेट कंपनी में गाड़ी चला रहा था. करीब नौ महीने पहले उसकी मुलाकात दिल्ली के मीठापुर एरिया की रहने वाली 28 वर्षीय विवाहित महिला पूजा से हुई थी. उस महिला का एक चार वर्ष का बेटा भी था. उसने बताया कि महिला उसकी रिश्तेदारी में थी और इसलिए उसका उसके घर आना-जाना था. आरोपी को महिला से प्यार हो गया और वह उसे शादी का झांसा देकर दिल्ली से भगाकर रोहतक ले गया. वहां कुछ समय बिताने के बाद वह उसे यूपी के गोरखपुर चला गया. इसके बाद वह उसे वापस मीठापुर लेकर आया तथा एक महीने पहले उसे फरीदाबाद के मुजेसर एरिया में लाकर किराए के मकान पर रह रहा था. 

Advertisement

आरोपी ने महिला को अपनी पत्नी बताकर कमरा किराए पर लिया था. मकान मालिक ने भी बिना पुलिस वेरिफिकेशन के आरोपी को कमरा दे दिया. पुलिस जांच में आरोपी ने बताया कि उसे पूजा पर शक हुआ कि वह किसी और व्यक्ति से बातचीत करती है. इसी बात को लेकर उसका पूजा के साथ झगड़ा हुआ था. आरोपी ने कहा कि वह अपना सब कुछ छोड़कर उसके साथ जिंदगी बिताने के लिए उसे लेकर आया था परंतु वह उसे धोखा दे रही है. धीरे-धीरे झगड़ा बढ़ता गया और आखिरकार आरोपी ने गुस्से में आकर महिला की चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी तथा उसकी पहचान छुपाने के लिए उसका मोबाइल फोन तथा उसकी आईडी प्रूफ लेकर घर से फरार हो गया. 

Advertisement

पुलिस ने मामले की छानबीन की तथा मकान मालिक के खिलाफ भी पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाने के जुर्म में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी की निशानदेही पर महिला का मोबाइल फोन तथा आईडी कार्ड बरामद किया जाएगा. पुलिस रिमांड पूरा होने के पश्चात आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेजा जाएगा.

Advertisement

खुदकुशी करने के इरादे से आये थे, लेकिन प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING
Topics mentioned in this article