पुलिस के मुताबिक, दोनों परिवारों के बीच 2022 से विवाद था. (प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई के गणपत पाटिल नगर की झोपड़पट्टी में रविवार शाम को बेहद भयानक नजारा देखने को मिला. सड़क पर खून से लथपथ लोग और और चीख-पुकार को जिसने भी सुना उसका दिल दहल गया. दरअसल, दो परिवारों के बीच पुरानी रंजिश के चलते यह झगड़ा हुआ, जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्ष बीच सड़क पर धारदार हथियारों के साथ एक-दूसरे से भिड़ गए. इस रंजिश और झगड़े का अंजाम तीन लोगों की मौत और चार लोगों के घायल होने के रूप में सामने आया है.
एमएचबी पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को शाम साढ़े चार बजे के करीब नवल गुप्ता और हामिद नसीरुद्दीन शेख के बीच पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा हो गया और जल्द ही इस झगड़े के कारण तीन लोगों की मौत हो गई.
दोनों परिवारों के बीच 2022 से विवाद
जानकारी के मुताबिक, एमएचबी पुलिस स्टेशन के गणपत पाटिल नगर की झोपड़पट्टी में रहने वाले शेख और गुप्ता परिवारों के बीच 2022 में विवाद हुआ था और दोनों के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था. उसके बाद से ही दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ गई थी.
हामिद शेख शराब के नशे में रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे राम नवल गुप्ता की नारियल की दुकान पर आया और गाली गलौच करने लगा. इसे लेकर दोनों के बीच जमकर बहस हुई और फिर दोनों ने ही अपने बच्चों को बुला लिया.
धारदार हथियारों से वार, 3 लोगों की मौत
राम नवल गुप्ता ने अपने तीनों बेटे अमर गुप्ता, अमित गुप्ता और अरविंद गुप्ता को बुलाया तो हामिद नसीरुद्दीन शेख ने भी अपने दोनों बेटे अरमान हामिद शेख और हसन हामिद शेख को बुला लिया. इसके बाद मौके पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया. इस मारपीट में राम नवल गुप्ता और उनके बेटे अरविंद गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही अमर गुप्ता और अमित गुप्ता घायल हो गए.
वहीं झगड़े में हामिद शेख की भी मौके पर मौत हो गई है. साथ ही इस झगड़े में उनके बेटे अरमान शेख और हसन शेख भी घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.