जालंधर सेंट्रल से AAP विधायक अमन अरोड़ा के घर विजिलेंस की रेड, लगा ये गंभीर आरोप

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक रमन अरोड़ा के घर छापेमारी हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चंडीगढ़:

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक रमन अरोड़ा के घर विजिलेंस की छापेमारी हो रही है. आम आदमी पार्टी के विधायक पर आरोप है कि जालंधर नगर निगम के जरिए उन्होंने लोगों को फर्जी नोटिस भिजवाए. इसके बाद आप नेता लोगों से पैसे की मांग कर नोटिसों से जुड़े मामलों को निपटारा कराता था.

फर्जी नोटिस के जरिए पैसा ऐंठने का मामला

विजिलेंस ने रमन अरोड़ा के खिलाफ कार्रवाई जालंधर नगर निगम के पूर्व सहायक नगर नियोजक सुखदेव वशिष्ठ से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में की है. एटीपी सुखदेव वशिष्ठ को पिछले सप्ताह ही गिरफ्तार किया गया था. रमन अरोड़ा ने कथित तौर पर वशिष्ठ का इस्तेमाल फर्जी नोटिस जारी कर पैसे ऐंठने के लिए करता था.  पंजाब पुलिस ने आप विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा 10 दिन पहले वापस ले ली थी.

AAP ने एक्स पोस्ट पर क्या लिखा

बताया जा रहा है कि रमन अरोड़ा के पास 14 सुरक्षाकर्मी थे, जिनमें से सभी को वापस ले लिया गया था. तभी से उनके खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही थी.  पंजाब ने विजिलेंस ब्यूरों की आप विधायक के खिलाफ कार्रवाई के बाद एक्स पर कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त चाहे हमारा अपना हो या किसी और का, उसे किसी हाल बर्दाश्त नहीं किया जाता. भ्रष्टाचार के मामले में जालंधर से मौजूदा विधायक रमन अरोड़ा के घर विजिलेंस ने छापेमारी की है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Visakhapatnam Steel Plant में लगी भयानक आग, आसमान में उठे धुएं के गुबार! | News Headquarter