दिल्ली के संगम विहार में दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात का वीडियो सामने आया

संगम विहार में रविवार की रात में हाकिम सिंह नाम के कार क्लीनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के संगम विहार इलाके से दिल दहला देने वाली हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है. मामला रविवार रात का है. जब हाकिम सिंह नाम के कार क्लीनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले से जुड़े हुए सीसीटीवी के वायरल होने के बाद पुलिस की चुनौती और बड़ी हो गई है. 

वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है, कि कुछ बदमाश हाथ में हथियार लेकर व्यस्त संगम विहार इलाके में हाकिम सिंह का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही हाकिम सिंह मौके पर पहुंचता है, वैसे ही यह बदमाश उस पर हमला कर देते हैं. देखते ही देखते हाकिम सिंह को गोली मार दी जाती है. बदमाशों ने हत्या से पहले हाकिम सिंह पर डंडे भी बरसाए. 

घटना के दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जो अलग-अलग एंगल के हैं. एक सीसीटीवी में साफ तौर पर मारपीट करके गोली मारते हुए बदमाशों को भागते हुए देखा जा सकता है. दूसरे सीसीटीवी में भी गोली लगी हुई हालत में बेबस हाकिम सिंह को जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना से जुड़े दोनों सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prashant Kishor News: 6 महीने में Bihar की तस्वीर बदल जाएगी, सत्ता बदलाव का वक्त आ गया | NDTV India
Topics mentioned in this article