उत्तराखंड : ऊंची जाति की युवती से शादी करने वाले दलित की हत्या, शव ठिकाने लगाते हुए पुलिस ने दबोचा

अधिकारी ने बताया कि चंद्र के शव पर 25 जख्मों के निशान हैं और ऐसा लगता है कि छड़ी जैसे कुंद हथियार से उसे मारा गया है .

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
पिथौरागढ:

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में ऊंची जाति की युवती से शादी करने वाले एक दलित व्यक्ति की कथित रूप से उसके ससुरालियों ने हत्या कर दी. पिथैरागढ़ जिले के सल्ट की तहसीलदार निशा रानी ने बताया कि पानुआधोखान गांव का रहने वाला दलित राजनीतिक कार्यकर्ता 39 वर्षीय जगदीश चंद्र शुक्रवार को भिकियासैंण शहर में एक कार में मृत पाया गया था. अधिकारी ने बताया कि चंद्र के शव पर 25 जख्मों के निशान हैं और ऐसा लगता है कि छड़ी जैसे कुंद हथियार से उसे मारा गया है .

उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी की मां, सौतेले भाई और सौतेला पिता को उस समय पकड़ लिया गया जब वे कार में रखकर शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे. तीनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया .

चंद्र ने उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के उम्मीदवार के रूप में सल्ट विधानसभा सीट पर 2021 में उपचुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गया . इस साल की शुरूआत में हुए विधानसभा चुनावों में भी उसने किस्मत आजमाई थी हालांकि इस बार भी उसे विफलता ही हाथ लगी .

Advertisement

रानी ने बताया कि जगदीश चंद्र ने 21 अगस्त को विवाह किया था. चंद्र को उसके ससुरालियों ने कथित रूप से शिलापानी पुल से अगवा कर लिया था .

Advertisement

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के नेता पी सी तिवारी ने बताया कि दंपति ने 27 अगस्त को अपनी जान को खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी .

Advertisement

तिवारी ने आरोप लगाया कि अगर दंपती की शिकायत पर प्रशासन ने कार्रवाई की होती तो चंद्र को बचाया जा सकता था .

Advertisement

हत्या को उत्तराखंड के लिए शर्म की बात बताते हुए उन्होंने मृतक की पत्नी के लिए एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है .

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Abu Azmi Exclusive: Maharashtra किसी के बाप का नहीं: Abu Azmi | Language Controversy | Top Story
Topics mentioned in this article