उत्तर प्रदेश : ऑनलाइन ठगी के लिए सॉफ्टवेयर बनाने वाला शातिर गिरफ्तार, कई सामान बरामद

क्राइम ब्रांच मुंबई के डीसीपी द्वारा विभिन्न आरोपों में वांछित लव गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ उत्तर प्रदेश से मदद मांगी थी. ऐसे में पुलिस  ने जानकारी इकट्ठा करना शुरू किया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा अभियुक्त का ट्रांजिट रिमांड न्यायालय से प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है. 
कानपुर:

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टीम ने मुंबई (महाराष्ट्र) से ऑनलाइन लॉटरी को संचालित कर ठगी करने वाले गिरोह को साफ्टवेयर उपलब्ध वाला शातिर को कानपुर से गिरफ्तार किया है.  एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने क्राइम ब्रान्च मुम्बई के साथ मिलकर उक्त आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम लव गुप्ता है, जिसे बिठूर थाना क्षेत्र के गुलमोहर ग्रीन्स अपार्टमेंट के दबोचा गया है. उसके पास से एक लैपटॉप, एक मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किया गया है. 

दरअसल, क्राइम ब्रांच मुंबई के डीसीपी द्वारा विभिन्न आरोपों में वांछित लव गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ उत्तर प्रदेश से मदद मांगी थी. ऐसे में पुलिस  ने जानकारी इकट्ठा करना शुरू किया. इसी क्रम में निरीक्षक लान सिंह के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी में सफलता पाई गई. अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह साफ्टवेयर इंजीनियर है. उसने गोपाल शेट्टी जो ईगल इन्टरप्राइजेज नाम से मुंबई में कंपनी चलाता है, के लिए साफ्टवेयर डिजाइन किया था.

साफ्टवेयर को गो-डैडी डॉटकॉम से डोमेन लेकर गोपाल शेट्टी को सोलह लाख रूपये में दिया था. गोपाल शेट्टी द्वारा उक्त साफ्टवेयर के माध्यम से लिंक देकर काफी संख्या में अवैध ऑनलाइन लॉटरी के वेन्डर तैयार किए गए थे. गोपाल शेट्टी और उसके वेन्डरों द्वारा अवैध ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधड़ी और करोड़ों रुपये की ठगी की गई. अभियुक्त लव गुप्ता उक्त साफ्टवेयर को डिजाइन करने के साथ-साथ उसका मेन्टीनेन्स आदि भी करता था, जिसके बदले में उसे कमीशन मिलता था. 

गिरफ्तार अभियुक्त को थाना बिठूर कमिश्नरेट दाखिल किया गया. मुंबई क्राइम ब्रांच टीम द्वारा अभियुक्त का ट्रांजिट रिमांड न्यायालय से प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है. 

यह भी पढ़ें -
-- 'असली अपराधियों के नाम छिपा रही सरकार' : बेगूसराय फायरिंग पर केंद्रीय मंत्री के इस आरोप पर क्या बोले नीतीश

-- Queen Elizabeth के अंतिम दर्शन नहीं कर पाएगा चीनी प्रतिनिधिमंडल, ब्रिटेन ने इस वजह से किया इंकार...

Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article