उत्तर प्रदेश : थाने के सामने गुंडों ने बंदूकें लहराते हुए की फायरिंग, घटना का वीडियो वायरल

शाहजहांपुर के मदनापुर कस्बे में थाने के सामने दिनदहाड़े हुई वारदात से पुलिस की उदासीनता पर सवाल उठे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहजहांपुर के मदनपुर पुलिस स्टेशन के सामने फायरिंग की गई.
शाहजहांपुर:

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के मदनापुर कस्बे में थाने के सामने दिनदहाड़े गुंडागर्दी का नजारा देखने को मिला. पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में असामाजिक तत्वों ने खुलेआम शस्त्र लहराए और फायरिंग कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में थाने के गेट के सामने गुंडे शस्त्र लहराते हुए और फिर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में फरार होते दिखाई दे रहे हैं. 

सूत्रों के अनुसार, विवाद की जड़ एक कंबाइन मशीन थी, जिसे गिरवी रखा गया था. पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई, जो हिंसा में बदल गई. विवाद में शामिल एक पक्ष ने सरदारों के साथ कहा-सुनी के बाद थाने के सामने ही फायरिंग शुरू कर दी गई. फायरिंग जिनके ऊपर की गई, वे इस हमले में बाल-बाल बच गए. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना थाने के सिपाहियों की मौजूदगी में हुई. 

थाने के बाहर हुई फायरिंग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. इस दौरान सिपाही सिर्फ तमाशा देखते रहे, और फायरिंग करने वाले आरोपी अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने वादी की दी गई तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक नगर, संजय कुमार ने कहा कि यह घटना गंभीर है. इसमें 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

मदनापुर कस्बे में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है और लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. दिनदहाड़े थाने के सामने इस तरह की गुंडागर्दी ने इलाके के लोगों में डर का माहौल बना दिया है. 
 

Advertisement
(शाहजहांपुर से रोहित पांडे की रिपोर्ट)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Air Marshal AK Bharti ने Pakistan को दी चेतावनी, 'अगर अगली बार हमला किया'