उत्तर प्रदेश: मामूली से विवाद में शख्स की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या

प्रतापगढ़ जिले के थाना कोहड़ौर क्षेत्र के पीथापुर गांव में गन्ना तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की कथित तौर पर लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी गयी,

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
खेत से गन्ना तोड़ने को लेकर कुछ लोगों के साथ धीरेन्द्र का झगड़ा हुआ था (तस्वीर- प्रतीकात्मक)
प्रतापढ़:

प्रतापगढ़ जिले के थाना कोहड़ौर क्षेत्र के पीथापुर गांव में गन्ना तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की कथित तौर पर लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी गयी, व्यक्ति का शव गांव के बाहर सड़क पर शनिवार सुबह में मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी.

अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि शनिवार सुबह पीथापुर गांव के बाहर सड़क पर शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस तत्काल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई गई तो उसकी पहचान धीरेन्द्र बहादुर सिंह (52) के रूप में की गयी. 

उन्होंने बताया कि इस बारे में मालूम हुआ कि बीती रात नौ से 10 बजे के बीच खेत से गन्ना तोड़ने को लेकर कुछ लोगों के साथ धीरेन्द्र का झगड़ा हुआ था और इस दौरान हुई मार-पिटाई में उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: महाकुंभ मेले में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, कई टेंट जलकर खाक