यूपी: खेत में अमरूद तोड़ने पर युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या

कथित तौर पर दो लोगों द्वारा पीट-पीट कर मार दिए गए ओम प्रकाश के परिवार ने पुलिस को बताया कि वह खुले में शौच करने गया था और हो सकता है कि उसने अमरूद तोड़ा हो.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यूपी में अमरूद तोड़ने पर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या.
अलीगढ़:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक खेत में अमरूद तोड़ने के आरोप में एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. कथित तौर पर दो लोगों द्वारा पीट-पीट कर मार दिए गए ओम प्रकाश के परिवार ने पुलिस को बताया कि वह खुले में शौच करने गया था और हो सकता है कि तब उसने अमरूद तोड़ा हो.

इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. ओम प्रकाश के भाई संत प्रकाश ने पुलिस को बताया, "उन्होंने मेरे भाई को बेरहमी से डंडे से मारा. वह बेहोश हो गया. मैं उसे वापस ले आया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. " "मुझे न्याय चाहिए," 

ये भी पढ़ें ; युवक से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में 22 वर्षीय महिला गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी अभय कुमार पांडे ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि अलीगढ़ के गांव में लड़ाई हुई थी. जिसके बाद उन्होंने तुरंत एक पुलिस टीम भेजी. फिलहाल पुलिस की तरफ से मामले की जांच जारी है.
 

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Plane Crash: शराब पीकर प्लेन उड़ाने के आरोप भी अजित पवार के पायलट पर लगे थे? Syed Suhail
Topics mentioned in this article