UP : रोटी बनाने में देर हुई तो पत्नी की लोहे के तवे से पीट-पीटकर कर हत्‍या की, आरोपी पति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) जिले में रोटी बनाने में देर होने पर पत्नी (Wife) की कथित तौर पर लोहे के तवे से पीट-पीटकर हत्या (Murder) करने के आरोपी युवक को फेस-3 थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
नोएडा:

रोटी बनाने में देर होने पर पत्नी को लोहे के तवे से पीट-पीटकर हत्या करने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) जिले में रोटी बनाने में देर होने पर पत्नी (Wife) की कथित तौर पर लोहे के तवे से पीट-पीटकर हत्या (Murder) करने के आरोपी युवक को फेस-3 थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे का तवा भी बरामद कर लिया है. फेस-3 थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि ममूरा गांव में रहने वाले अनुज कुमार मंडल ने 10 सितंबर को अपनी पत्नी खुशबू की लोहे के तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को अनुज को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घटना वाले दिन मृतका ने रोटी बनाने में देर कर दी थी, जिससे आक्रोशित होकर अनुज ने उसके ऊपर लोहे के तवे से हमला कर दिया. उसने महिला की तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. कुमार ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.




 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में कैसे लोग कर रहे अपने खाने-पीने का इंतजाम, Ground Report से समझिए