घटना रविवार की है जब आरोपी दिलशाद अहमद ने पीड़िता को लिफ्ट देने की पेशकश की. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुजफ्फरनगर:
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुरकाजी के निकट एक युवक ने एक महिला को अपनी मोटरसाइकिल पर लिफ्ट देने के बाद सुनसान क्षेत्र में ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी दिलशाद अहमद को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पीड़िता के पति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, घटना रविवार की है जब आरोपी दिलशाद अहमद ने पीड़िता को लिफ्ट देने की पेशकश की और फिर पास के जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है.
Featured Video Of The Day
Income Tax में बड़ी छूट, बुजुर्गों और युवाओं का भी रखा गया ध्यान, देखिए Budget से जुड़ी 10 अहम खबरें