दक्षिण दिल्ली में आपसी रंजिश के चलते दो नाबालिगों की चाकू गोद कर हत्या

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा कि जब वे संगम विहार इलाके में सी-ब्लॉक पर खड़े थे तब लगभग सात लोगों ने चाकुओं और डंडों से उनपर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां फिरोज और आसिफ को मृत घोषित कर दिया गया जबकि सलमान का इलाज किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में कथित तौर पर चाकू गोद कर 17 वर्षीय दो लड़कों की हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार घटना बुधवार को टिगरी इलाके में हुई और पीड़ितों की पहचान फिरोज, आसिफ और सलमान के रूप में हुई है.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा कि जब वे संगम विहार इलाके में सी-ब्लॉक पर खड़े थे तब लगभग सात लोगों ने चाकुओं और डंडों से उनपर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां फिरोज और आसिफ को मृत घोषित कर दिया गया जबकि सलमान का इलाज किया जा रहा है.

डीसीपी ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फिरोज ने कुछ दिन पहले कथित तौर पर एक आरोपी को थप्पड़ मारा था और दोनों समूहों के बीच मामूली झड़प हुई थी. उन्होंने कहा कि बदला लेने के लिए आरोपियों ने पीड़ितों पर हमला किया.

पुलिस ने कई टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए आरोपियों की पहचान कर ली है. डीसीपी चौहान ने कहा, “उनमें से 19 साल के दो आरोपियों फरीद उर्फ अमन और अभिषेक उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ की गई है.”

चौहान ने बताया कि आरोपी और पीड़ित एक ही इलाके के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वे स्कूल की पढ़ाई छोड़ चुके हैं और अक्सर छोटे-छोटे झगड़ों में लगे रहते हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Purnia MP Pappu Yadav को धमकी का मामला फर्जी, करीबियों पर लगे आरोप