दिल्ली में मेट्रो स्टेशन और बिल्डिंग पर खालिस्तान के समर्थन में पेंटिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने कहा- खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के कहने पर दिल्ली में मेट्रो स्टेशन और बिल्डिंग पर पंजाब के लड़कों ने खालिस्तानी प्रो पेंट किया था

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली में चार मेट्रो स्टेशन और एक बिल्डिंग पर खालिस्तान के समर्थन में पेंट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दोनों का रिमांड लेगी. खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के कहने पर दिल्ली में मेट्रो स्टेशन और बिल्डिंग पर पंजाब के लड़कों ने खालिस्तानी प्रो पेंट किया था.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने गुरुवार को बताया कि, खालिस्तान पोस्टर चार मेट्रो स्टेशन और एक बिल्डिंग पर पेंट किए गए. इसके वीडियो पन्नू द्वारा 27 अगस्त को पोस्ट करके इसकी जिम्मेदारी ली गई और इसे जी 20 से कनेक्ट करके इसे सोशल मीडिया पर चलाया. ऐसे ही 26 जनवरी से पहले भी ऐसा इंसिडेंट हुआ था जब खालिस्तानी प्रो पेंटिंग की गई थी.

उन्होंने कहा कि, पिछली बार विक्रमजीत और एक शख्स था. प्रीतपाल सिंह पंजाब का रहने वाला है इसे अरेस्ट किया गया है. उसके साथी राजविंदर सिंह को भी डिटेन किया गया है. उसे दिल्ली ला रहे हैं. उन्होंने बताय कि दो एफआईआर रजिस्टर हुई थीं. एक मेट्रो पुलिस 153,153A, 505 के तहत एफआईआर हुई थी और एक लोकल पुलिस ने की थी. दोनों स्पेशल सेल को ट्रांसफर कर दी गई हैं.

धालीवाल ने कहा कि, प्रीतपाल सिंह 30 साल की उम्र का किसान है. वह लोकल फैक्ट्री में स्टोर कीपर का काम करता था. वह एक साल से गुरपतवंत सिंह पन्नू से जुड़ा था. वह फेसबुक, सोशल मीडिया के जरिए, सिग्नल ऐप के जरिए गुरपतवंत सिंह से बात करता था. पकड़े जाने को लेकर उसे पता था, दीवारों पर लिखने से कम से कम 3 - 4 दिन पहले दिल्ली आ जाए, फोन बंद रखे. गुरपतवंत सिंह ने 7000 डॉलर उन्हें देने का कमिट किया था. वह 3500 डॉलर इन्हें दे चुका था.

आरोपियों ने पेंटिंग से करने से पहले रेकी की थी

उन्होंने बताया कि, आरोपी 25 अगस्त को देर रात पंजाब मेल से दिल्ली आए. वे सुबह पहुंचे. उन्होंने 26 अगस्त को देर शाम को ग्राफिक्स पेंट किए फिर 27 को वापस पंजाब चले गए. पेंट बरनाला से खरीदा था. उन्होने 26 तारीख को दिन में रेकी की थी, कहा कि पेंट करना है. पब्लिक बिल्डिंग जहां सिक्योरिटी नहीं थी, वहां स्प्रे पेंट्स से ग्राफिक बनाने की पॉसिबलिटी है. 

धालीवाल ने कहा कि, इतना ब्लाइंड केस होने के बावजूद इन दोनों को पकड़ा गया. स्पेशल सेल की सभी टीमों ने काम किया. सीसीटीवी खंगाले, पांच दिन के अंदर इस केस को सुलझा लिया. दोनों का रिमांड लिया जाएगा. गुरपतवंत सिंह पन्नू खालिस्तानी आतंकी के कहने पर दिल्ली में मेट्रो स्टेशन और बिल्डिंग पर पंजाब के लड़कों ने खालिस्तानी प्रो पेंट किया था. इससे पहले का उन दोनों का कोई आपराधिक बैकग्राउंड नहीं आया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Elections: भारत के मामलों में Kamala Harris ज्यादा दखल देंगी या Donald Trump? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article