दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल के साथ मारपीट करने वाले 3 लोग गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली (Delhi) के शाहदरा इलाके में एक पुलिस (Delhi Police) कांस्टेबल से मारपीट करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कांस्टेबल से की थी मारपीट
  • कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ी थी
  • पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली (Delhi) के शाहदरा इलाके में एक पुलिस (Delhi Police) कांस्टेबल से मारपीट करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हेड कांस्टेबल आकाश के साथ कांस्टेबल प्रदीप शुक्रवार को शाहदरा में गश्त पर था. रात लगभग नौ बजे उन्होंने एक इमारत के पास जमा कुछ युवकों को देखा.

उन्होंने बताया कि जब प्रदीप ने उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने प्रदीप के साथ गाली-गलौज और हाथापाई की. अधिकारी ने कहा कि बाद में कांस्टेबल ने अपने सहयोगी को बुलाया और वे रघुवीर, अरुण और रामपाल नाम के युवकों को पकड़ने में सफल रहे जबकि चौथा साथी वहां से भाग निकला.

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ दी. प्रदीप की चिकित्सकीय जांच की गई और आरोपियों के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

VIDEO: पंजाब में UAPA के तहत युवक को किया गिरफ्तार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra के EX CM Prithviraj Chavhan का Hindu पर विवादित बयान 'सनातनी या हिंदू आतंकवाद कहें...'
Topics mentioned in this article