4 करोड़ की ज्वैलरी लूटने वाले 100 रुपये के पेटीएम के चक्कर में दबोचे गए, जानें पूरा मामला

पुलिस ने सारे इलाके के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू की. फुटेज से पता लगा कि यह लोग करीब 5 दिनों से इस कंपनी के कर्मचारियों की रेकी कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली के पहाड़गंज में हुई लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लुटेरों ने दो लड़कों की आंखों में मिर्ची झोंककर गहने छीन लिए थे
  • पेटीएम से 100 रुपये भेजने पर पुलिस को मिला सुराग
  • जयपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

सेंट्रल दिल्ली के ऑपरेशन सेल के स्पेशल स्टाफ ने 31 अगस्त को तड़के पहाड़गंज में 5 बदमाशों द्वारा की गई लूट का पर्दाफाश किया है. पहाड़गंज इलाके में यह डकैती उस वक्त हुई जब इलाका नींद की खुमारी में था. मुंबई बेस्‍ड, कोरियर कंपनी जय माता दी का एक ऑफिस पहाड़गंज की दरीबापान गली में है. उसके कर्मचारी ज्‍वैलरी के बैग लेकर सड़क पर खड़ी गाड़ी में डिलीवरी के लिए जा रहे थे. इसी समय पांच बदमाशों  ने अचानक आकर उनका रास्ता रोक लिया, इनमें से एक पुलिस की वर्दी में था. बदमाशों ने दोनों कर्मचारियों को चेकिंग के नाम पर रोका और एक ने उनकी आंखों मे मिर्ची झोंक दी. इसके बाद वे दोनो कर्मचारियों से उनसे ज्वेलरी से भरे बैग छीनकर लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तफ्तीश शुरू कर की. 

पुलिस ने सारे इलाके के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू की. फुटेज से पता लगा कि आरोपी करीब 5 दिनों से इस कंपनी के कर्मचारियों की रेकी कर रहे थे. जांच में पुलिस को एक ऐसा फुटेज हाथ लगा जिसमें डकैती से कुछ दिन पहले आरोपी एक टैक्सी ड्राइवर से कुछ बात कर रहे थे. पुलिस ने उस टैक्सी ड्राइवर का पता लगाया. इस ड्राइवर के मिलते ही इस लूट का पूरा राज खुल गया. ड्राइवर ने बताया कि इन लोगों ने उससे पेटीएम के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करवाया था. बस फिर क्‍या था, पुलिस ने पेटीएम से जिस नंबर पर पैसा ट्रांसफर हुआ था, उसे सर्विलांस पर लगाकर ट्रैक किया और उस नंबर से जुड़े लोगों पर निगाह रखी. स्पेशल स्टाफ की टीम ने उन लोगों की लोकेशन का पता लगा लिया जो लोग उस वक्त वारदात के मौके पर थे, पुलिस को उनकी लोकेशन राजस्थान में मिली.

डिस्ट्रिक्ट डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि ACP (ऑपरेशन) अजय कुमार सिंह ने इस सारी जांच को बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से अंजाम दिया. उन्‍होंने अपने अनुभवी इंस्पेक्टर संदीप गोधरा को टीम के साथ छापामारी के लिए राजस्थान रवाना कर दिया. पुलिस ने राजस्थान पहुंचकर तड़के एक फ्लैट में छुपे तीनों लुटेरों नागेश, शिवम, मनीष को छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर लूट का माल हरियाणा के झज्जर इलाके से बरामद कर लिया गया. पुलिस के लूट के माल का आकलन करने पर पता चला माल की कीमत 6 करोड़ रुपये है. इस तरह पुलिस ने दिल्ली में हुई सबसे बड़ी डकैती का पर्दाफाश पेशेवर अंदाज में किया. 

पुणे-सोलापुर मार्ग पर फिल्मी स्टाइल में लूट, लुटेरों ने लूटे 3 करोड़ 60 लाख रुपये

Featured Video Of The Day
NCERT Module on Partition: विभाजन वाले चैप्टर में किन बातों पर हो रहा है विवाद? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article