उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव हैदरनगर नंगौला में 7 दिनों के अंदर तीन लड़कियां गायब होने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. जिनमें से दो मामलों में गांव के ही मुस्लिम युवकों पर अगवा करने का आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए जहां एक युवती को पुलिस ने गुजरात से बरामद किया है. वहीं दूसरी लड़की का भी पता चल गया जबकि तीसरे मामले में कार्रवाई जारी है.
पहला मामला, नाबालिग लड़की को साथ ले गए
पहला मामला 9 जुलाई को सामने आया. जहां पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पीड़ित ने बताया कि 9 जुलाई की सुबह जब उनकी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की शौच के लिए गई थी. इसी बीच दो बाइक पर सवार सरताज अपनी तीन अन्य साथियों के साथ उनकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले गया. पीड़ित के भांजे ने जब रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकीं देकर भाग गए. पुलिस ने इस मामले में सरताज, महरु, छोटू, मिंटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
दूसरा मामला, 11वीं की छात्रा को साथ ले गया लड़का
दूसरा मामला 14 जुलाई को सामने आया. जहां पर कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक लड़की स्कूल गई थी. दोपहर तक वो वापस नहीं आईं. काफी तलाशने के बाद लड़की का कुछ पता नहीं चल पाया. गांव के ही एक व्यक्ति ने दूसरे समुदाय के युवक तैय्यब के साथ जाते हुए देखा. जिसने उसकी जानकारी परिजनों की दी. NDTV से पीड़ित पिता ने बताया मेरी लड़की स्कूल गई थी. लेकिन घर नहीं लौटी. गांव में पता चला मेरी बेटी को गांव के ही मुस्लिम समाज के लड़के हैं. जिन्होंने अगवा किया है. तीन दिनों से छानबीन की जा रही है. लेकिन अभी तक मेरी बेटी का कुछ पता नहीं चला है.
तीसरी घटना, घर से बाजार गई थी लड़की
तीसरी घटना बीते शनिवार 12 जुलाई को सामने आई. जहां पर एक लड़की घर से बाजार के लिए बोल कर गई थी. पूरे दिन गायब रहने के बाद युवती घर नहीं पहुंची. पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. देर रात्रि में युवती वापस अपने घर लौट आई. पुलिस के मुताबिक मां के डांटने से नाराज़ हो कर युवती रिश्तेदारों के घर चली गई थी.
फिलहाल इस पूरे मामले में सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हापुड़ थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अपहरण हुईं लड़कियों के संबंध में प्रथम प्रकरण में एक लड़की को बहला फुसलाकर कर लें जाने के मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया और टीम गठित की गई. युवती को बरामद कर लिया गया है. नामजद अभियुक्त को भी हिरासत में लिया गया है. अन्य मामले में एक लड़की अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई थी. लड़की ने सामने अपने परिजनों को कॉल किया. बताया कि मैं आनंद विहार में हूं जिसको पुलिस ने बरामद किया. पता चला है कि लड़की को मां बाप ने डॉट दिया था. जिससे घर से चली गई थी. जबकि एक मामले में परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई है. मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. टीमें गठित की गई है.