बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा आतंकी आकाशदीप सिंह उर्फ बज़ गिरफ्तार

स्पेशल सेल की नई दिल्ली रेंज की टीम जो पिछले कुछ समय से ऐसे गैंगस्टरों और आतंकियों पर नजर बनाए हुए थे, जो दिल्ली की कानून-व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक अहम सदस्य आकाशदीप सिंह उर्फ बज़ को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया है. आरोपी अप्रैल 2025 में पंजाब के थाना किला लाल सिंह, बटाला (गुरदासपुर) पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल था. स्पेशल सेल ने उसे आर्म्स एक्ट के एक केस में वांछित मानते हुए धर दबोचा है और पूछताछ में उसके आतंकी लिंक और पंजाब में हुई सनसनीखेज वारदात में शामिल होने की पुष्टि हुई है.

स्पेशल सेल की नई दिल्ली रेंज की टीम जो पिछले कुछ समय से ऐसे गैंगस्टरों और आतंकियों पर नजर बनाए हुए थे, जो दिल्ली की कानून-व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं. इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि आकाशदीप सिंह उर्फ बज़, पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है और उसने दिल्ली में अवैध हथियारों की सप्लाई की है. इसके साथ ही यह जानकारी भी मिली कि वह किला लाल सिंह थाने पर ग्रेनेड हमले में भी शामिल था.

7 अप्रैल 2025 को थाना किला लाल सिंह, बटाला (गुरदासपुर, पंजाब) पर ग्रेनेड हमला हुआ था. इसके बाद सोशल मीडिया पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हैप्पी पासिया, मनु अगवान और गोपी नवांशहरिया ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी और दिल्ली को भी धमकी दी थी. जैसे ही स्पेशल सेल को आकाशदीप के इस मामले से जुड़े होने की जानकारी मिली, जांच तेज कर दी गई. पहले उसकी लोकेशन गुजरात में होने की खबर मिली, लेकिन वह ट्रेस नहीं हो सका. बाद में इनपुट मिला कि वह इंदौर, मध्य प्रदेश में छिपा हुआ है। 21 जुलाई को मिली सटीक जानकारी के आधार पर टीम ने 22 जुलाई को इंदौर से उसे गिरफ्तार किया और दिल्ली ले आई.

नाम: आकाशदीप सिंह उर्फ बज़

उम्र: 22 साल

शिक्षा: 11वीं पास

निवास: गांव चनांके, थाना मेहता चौक, जिला अमृतसर, पंजाब

वर्तमान पेशा: इंदौर में निर्माण साइट पर क्रेन ऑपरेटर


पूछताछ में आकाशदीप ने कबूला कि वह विदेश में बैठे BKI हैंडलर के संपर्क में था, जो सोशल मीडिया के ज़रिए उसे निर्देश देता था. उसकी भूमिका आपराधिक और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की थी. स्पेशल सेल अब आकाशदीप से पूछताछ कर रही है ताकि BKI के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके. इसके अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय लिंक को लेकर भी जांच जारी है. यह गिरफ्तारी ना केवल पंजाब में हुए आतंकी हमले की जांच के लिए अहम है, बल्कि दिल्ली में आतंकी नेटवर्क फैलाने की साजिश को भी वक्त रहते रोकने में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.

Featured Video Of The Day
Lucknow Rain Alert: Aliganj में धंसी सड़क, हुआ बड़ा सा गड्ढा UP News | Monsoon | Weather | Top News
Topics mentioned in this article