दिल्ली में अवैध हथियारों का सप्लायर गिरफ्तार, 12 पिस्तौल बरामद

एसटीएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के छतरपुर इलाके से एक सूचना के बाद साजिद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों के सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर अवैध हथियारों के सप्लायर को गिरफ्तार करके उसके पास से 12 पिस्तौल बरामद की हैं. ये हथियार हाशिम बाबा और शाहरुख गैंग के लोगों को सप्लाई होने थे. डीसीपी क्राइम मोनिका भरद्वाज के मुताबिक एसटीएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने 7 जून को दिल्ली के छतरपुर इलाके से एक सूचना के बाद साजिद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया. जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके पास से 12 सेमीऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद हुईं. 

साजिद ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से मथुरा का रहने वाला है. हालांकि ये हथियार वह मध्यप्रदेश के सेंधवा और खरगोन इलाके से लाता है. वह इससे पहले भी कई बार हथियार ला चुका है. वह वहां से आज़ाद नाम के शख्स से हथियार लाता है. 

उसने बताया कि यह हथियार वह दिल्ली में अपराधियों को सप्लाई करता है. एक पिस्तौल वह 10-12 हज़ार रुपये में लेता है और उसे 30-40 हज़ार रुपये में बेचता है. हालांकि इस बार वह हथियारों की यह खेप दिल्ली में गैंगस्टर हाशिम बाबा और शाहरुख के लोगों को देने आया था.

Advertisement

साजिद के मुताबिक मथुरा में उसके गांव के ज्यादातर लोग इसी गोरखधंधे में हैं इसलिए वह भी इस धंधे में आ गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Vs Zelenskyy: ट्रंप रच रहे ज़ेलेंस्की को हटाने का खेल? | America | Ukraine | NDTV India
Topics mentioned in this article