दिल्ली में अवैध हथियारों का सप्लायर गिरफ्तार, 12 पिस्तौल बरामद

एसटीएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के छतरपुर इलाके से एक सूचना के बाद साजिद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों के सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बैग की तलाशी लेने पर 12 सेमीऑटोमैटिक पिस्तौल मिलीं
मध्यप्रदेश के सेंधवा और खरगोन से लाए जाते हैं हथियार
मथुरा का पूरा गांव अवैध हथियारों का धंधा करता है
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर अवैध हथियारों के सप्लायर को गिरफ्तार करके उसके पास से 12 पिस्तौल बरामद की हैं. ये हथियार हाशिम बाबा और शाहरुख गैंग के लोगों को सप्लाई होने थे. डीसीपी क्राइम मोनिका भरद्वाज के मुताबिक एसटीएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने 7 जून को दिल्ली के छतरपुर इलाके से एक सूचना के बाद साजिद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया. जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके पास से 12 सेमीऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद हुईं. 

साजिद ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से मथुरा का रहने वाला है. हालांकि ये हथियार वह मध्यप्रदेश के सेंधवा और खरगोन इलाके से लाता है. वह इससे पहले भी कई बार हथियार ला चुका है. वह वहां से आज़ाद नाम के शख्स से हथियार लाता है. 

उसने बताया कि यह हथियार वह दिल्ली में अपराधियों को सप्लाई करता है. एक पिस्तौल वह 10-12 हज़ार रुपये में लेता है और उसे 30-40 हज़ार रुपये में बेचता है. हालांकि इस बार वह हथियारों की यह खेप दिल्ली में गैंगस्टर हाशिम बाबा और शाहरुख के लोगों को देने आया था.

Advertisement

साजिद के मुताबिक मथुरा में उसके गांव के ज्यादातर लोग इसी गोरखधंधे में हैं इसलिए वह भी इस धंधे में आ गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: सऊदी अरब ने की आतंकवाद की निंदा | India Pakistan Ceasefire Updates
Topics mentioned in this article