ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत दिल्ली के मुंडका (Mundka) थाने की पुलिस ने मिट्टी चोरों (Soil thieves) के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के पास से एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरोह राजमार्ग परियोजना से मिट्टी चोरी करता था. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रोहिणी के प्रहलाद, प्रेम नगर के नरेश, ग्राम नंगला फतेला, जिला हाथरस (यूपी) के साबिर और ग्राम नेबरी, जिला अलीगढ़ (यूपी) के राजू को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि, 31 अगस्त को थाना मुंडका में एक पीसीआर कॉल आया कि मुंडका औद्योगिक क्षेत्र में सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है और कुछ लोग सड़क की सामग्री ले जा रहे हैं. एएसआई विनोद पांडेय मौके पर पहुंचे. वहां कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से इस स्थल से मिट्टी चोरी हो रही है. मिट्टी चोरी रोकने के लिए कंपनी की ओर से सुरक्षा और पेट्रोलिंग स्टाफ तैनात किया गया है. 30-31 अगस्त की दरमियानी रात में उनके सुपरवाइजर हरिओम ने उन्हें फोन पर बताया कि मिट्टी बक्करवाला से मुंडका औद्योगिक क्षेत्र की तरफ उठाई जा रही है और उसे जेसीबी से ट्रॉली वाले दो ट्रैक्टरों में डाला जा रहा है. जब उसने शोर किया तो सभी संदिग्ध एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर को मिट्टी वाली ट्रॉली के साथ और एक मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए.
शिकायतकर्ता के बयान पर एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की गई. इसके लिए एक टीम गठित की गई. जांच के दौरान मौके पर मिली मोटरसाइकिल का स्वामित्व पता किया गया. रोहिणी के भरत लाल के नाम से पंजीकृत पाई गई. दिए गए पते पर छापेमारी की गई. भरत लाल ने बताया कि उसने अपने रिश्तेदार प्रहलाद को अपनी मोटरसाइकिल बेच दी थी. इसके बाद प्रहलाद,नरेश,साबिर और राजू को गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ के दौरान आरोपी प्रहलाद ने खुलासा किया कि उसने अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर निर्माण स्थलों से मिट्टी चुराने और उसे उच्च दरों पर बेचने की साजिश रची.
मध्यप्रदेश में भैंस चुराकर ले जा रहे चोर की लोगों ने की जमकर धुनाई