दिल्ली के मुंडका में मिट्टी चोरों के गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

मुंडका औद्योगिक क्षेत्र में मिट्टी चोरों के गिरोह के पास से एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दिल्ली पुलिस ने मिट्टी चोरों के गिरोह को पकड़ लिया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बक्करवाला से मुंडका औद्योगिक क्षेत्र की तरफ उठाई जा रही थी मिट्टी
मौके पर मिली मोटरसाइकिल कि जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंची
मिट्टी चुराकर और उच्च दरों पर बेचते थे आरोपी
नई दिल्ली:

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत दिल्ली के मुंडका (Mundka) थाने की पुलिस ने मिट्टी चोरों (Soil thieves) के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के पास से एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरोह राजमार्ग परियोजना से मिट्टी चोरी करता था. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रोहिणी के प्रहलाद, प्रेम नगर के नरेश, ग्राम नंगला फतेला, जिला हाथरस (यूपी) के साबिर और ग्राम नेबरी, जिला अलीगढ़ (यूपी) के राजू को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि, 31 अगस्त को थाना मुंडका में एक पीसीआर कॉल आया कि मुंडका औद्योगिक क्षेत्र में सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है और कुछ लोग सड़क की सामग्री ले जा रहे हैं. एएसआई विनोद पांडेय मौके पर पहुंचे. वहां कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से इस  स्थल से मिट्टी चोरी हो रही है. मिट्टी चोरी रोकने के लिए कंपनी की ओर से सुरक्षा और पेट्रोलिंग स्टाफ तैनात किया गया है. 30-31 अगस्त की दरमियानी रात में उनके सुपरवाइजर हरिओम ने उन्हें फोन पर बताया कि मिट्टी बक्करवाला से मुंडका औद्योगिक क्षेत्र की तरफ उठाई जा रही है और उसे जेसीबी से ट्रॉली वाले दो ट्रैक्टरों में डाला जा रहा है. जब उसने शोर किया तो सभी संदिग्ध एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर को मिट्टी वाली ट्रॉली के साथ और एक मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए.

शिकायतकर्ता के बयान पर एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की गई. इसके लिए एक टीम गठित की गई. जांच के दौरान मौके पर मिली मोटरसाइकिल का स्वामित्व पता किया गया. रोहिणी के भरत लाल के नाम से पंजीकृत पाई गई. दिए गए पते पर छापेमारी की गई. भरत लाल ने  बताया कि उसने अपने रिश्तेदार प्रहलाद  को अपनी मोटरसाइकिल बेच दी थी. इसके बाद प्रहलाद,नरेश,साबिर और राजू को गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

पूछताछ के दौरान आरोपी प्रहलाद ने खुलासा किया कि उसने अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर निर्माण स्थलों से मिट्टी चुराने और उसे उच्च दरों पर बेचने की साजिश रची. 

Advertisement

मध्‍यप्रदेश में भैंस चुराकर ले जा रहे चोर की लोगों ने की जमकर धुनाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Preet Vihar Hookah Bar Firing: दिल्ली में बार के बाहर Security Guards पर फायरिंग
Topics mentioned in this article