राजस्थान: बलात्कार के आरोपी ने पीड़िता के भाई का किया अपहरण, कहा- केस वापस ले लो बेटे को छोड़ दूंगा

पुलिस सूत्रों ने कहा कि आरोपी ने लड़के के परिवार के सदस्यों को सूचित किया कि उनका बेटा उसके पास है और अगर वे उसके खिलाफ बलात्कार का मामला वापस ले लेंगे तो बच्चे को छोड़ दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
कोटा:

जमानत पर चल रहे बलात्कार के 23 वर्षीय एक आरोपी को कोटा में शनिवार को तब गिरफ्तार कर लिया गया जब उसने पीड़िता के भाई का अपहरण कर परिवार को मामला वापस लेने के लिए धमकाया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बूंदी में महज चार घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और सातवीं कक्षा के छात्र को छुड़ा लिया गया. उन्होंने दर्ज मामले के आधार पर कहा कि लड़के का अपहरण आरोपी रौनक धोबी ने उस समय किया जब वह शनिवार सुबह कोटा के कैथून थाना क्षेत्र अंतर्गत ताठेड गांव के बाजार में गया था.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि आरोपी ने लड़के के परिवार के सदस्यों को सूचित किया कि उनका बेटा उसके पास है और अगर वे उसके खिलाफ बलात्कार का मामला वापस ले लेंगे तो बच्चे को छोड़ दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि रौनक को एक साल पहले लड़के की बड़ी बहन के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वह जमानत पर बाहर था.

कैथून थाना प्रभारी महेंद्र मारू ने कहा कि परिवार ने दोपहर करीब एक बजे सूचना दी और पुलिस ने बूंदी शहर में आरोपी के स्थान का पता लगाया. उन्होंने बताया कि थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और शाम करीब पांच बजे स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र : मंत्री से 5 करोड़ वसूल करने के लिए धमका रही थी साली, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

टी-सीरीज के एमडी भूषण कुमार के खिलाफ रेप मामले में पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट ने की खारिज 

Video : 30 साल पहले हुआ था यौन शोषण, पीड़ितों को अब भी न्‍याय का इंतजार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Budget 2025 पर विपक्ष की आलोचना पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बरसे: 'विपक्ष सिर्फ एक ही बात...'
Topics mentioned in this article