नोएडा में शिक्षिका से रेप करने के आरोप में प्राइवेट स्कूल का मालिक गिरफ्तार: पुलिस

शिक्षिका का आरोप है कि स्कूल मालिक ने फरवरी में पहली बार उसका यौन उत्पीड़न किया और इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

ग्रेटर नोएडा में एक निजी स्कूल के मालिक को संस्थान परिसर में एक शिक्षिका के साथ कथित तौर पर रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस बारे में पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई. शिक्षिका का आरोप है कि स्कूल मालिक ने फरवरी में पहली बार उसका यौन उत्पीड़न किया और इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की. पुलिस ने कहा कि उसने रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल उसे ब्लैकमेल करने के लिए किया और इस दौरान उसके साथ बार-बार रेप किया.

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "सेक्टर सिग्मा 2 में स्कूल के मालिक ने शिक्षिका को कुछ महत्वपूर्ण काम के बहाने अपने कार्यालय में बुलाया था, जब वह नियमित ड्यूटी के लिए स्कूल में थी, उसके बाद उसने उसका यौन उत्पीड़न किया." अधिकारी ने कहा, "हाल ही में शिक्षिका ने अपने पति को आपबीती बताई जिसके बाद दंपति ने पुलिस से संपर्क करने का फैसला किया और पिछले हफ्ते स्थानीय सेक्टर बीटा 2 पुलिस स्टेशन में मामले की रिपोर्ट की."

पुलिस ने कहा कि 29 सितंबर को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 507 (गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी शुरू की गई. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सेक्टर बीटा 2 पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने आरोपी को चुहड़पुर अंडरपास के पास रोका और हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कहा कि आरोपी को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद : दो नाबालिग बेटियों से दुष्कर्म करने के आरोप में पिता गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : बंबिहा गैंग के मुख्य गैंगस्टर मान जेतो के हत्यारों से पुलिस की मुठभेड़, चार गिरफ्तार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand के Lawrence Bishnoi Gangster Aman Sahu के मां बाप से NDTV की Exclusive बातचीत
Topics mentioned in this article