दिल्ली: 4 साल की मासूम को पुलिस ने तस्करी से बचाया, किडनैप के बाद महज 72 घंटे में इस तरह खोजा

बच्ची को दिल्ली गेट के पास संचार भवन की ओर अकेले जाते हुए देखा गया, तभी एक अहम इनपुट मिला कि एक महिला भिखारन बच्ची को बाराबंकी के बेहटा गांव ले गई है. इस जानकारी को तुरंत बाराबंकी पुलिस से साझा किया गया और एक टीम को यूपी भेजा गया. वहां पता चला कि महिला बच्ची को लेकर गांव आई थी, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही वह फिर दिल्ली लौट गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस की गिरफ्त में बच्ची को किडनैप करने वाली महिला
नई दिल्ली:

दिल्ली के चांदनी महल इलाके से अपहरण की गई 4 साल की बच्ची को पुलिस ने 72 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है. बच्ची को बहला-फुसलाकर बाराबंकी ले जाने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 18 जून 2025 को चांदनी महल थाने में एक दंपति ने अपनी 4 साल की बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. तब उन्होंने बताया कि शाम करीब 5 बजे जब पत्नी किराए के मकान पर पानी भरने में व्यस्त थी, तभी उनकी बेटी अचानक गायब हो गई. काफी तलाश के बाद भी बच्ची नहीं मिली, जिससे अपहरण की आशंका जताई गई.

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर मिला अहम इनपुट

इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम बनाई गई. जिसके बाद टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. जांच में बच्ची को दिल्ली गेट के पास संचार भवन की ओर अकेले जाते हुए देखा गया, तभी एक अहम इनपुट मिला कि एक महिला भिखारन बच्ची को बाराबंकी के बेहटा गांव ले गई है. इस जानकारी को तुरंत बाराबंकी पुलिस से साझा किया गया और एक टीम को यूपी भेजा गया. वहां पता चला कि महिला बच्ची को लेकर गांव आई थी, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही वह फिर दिल्ली लौट गई.

दिल्ली पुलिस ने कैसे बिछाया जाल

महिला की संभावित वापसी की जानकारी पर चांदनी महल पुलिस की टीम ने साधे कपड़ों में नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाल बिछा दिया. 21 जून 2025 की सुबह, महिला आरोपी बरखा को बच्ची के साथ पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते हुए देखा गया. वह शांति वन रेड लाइट के पास छिपने की कोशिश कर रही थी, तभी उसे धर दबोचा गया. बच्ची को सकुशल उसके कब्जे से बरामद कर लिया गया.

बच्ची को ले जाने वाली आरोपी महिला ने किया बड़ा खुलासा

पूछताछ में महिला ने कबूला कि उसने बच्ची को भीख मंगवाने और बाद में मानव तस्करी के इरादे से अगवा किया था. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या आरोपी महिला किसी संगठित गिरोह से जुड़ी है. दिल्ली पुलिस की चांदनी महल थाने की टीम द्वारा दिखाई गई सतर्कता, सीसीटीवी विश्लेषण और यूपी पुलिस के साथ बेहतरीन समन्वय की बदौलत एक मासूम बच्ची को समय रहते बचा लिया गया.

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: Congress ने किया संसद में प्रदर्शन | National Herald Case | Rahul Gandhi