जिस हिस्ट्रीशीटर को गली-गली खोज रही थी पुलिस, अपने ही घर में साड़ी पहन बैठा था, घूंघट उठते ही खुल गई पोल

जोधपुर में एक फरार हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पुलिस पहुंची तो उसके होश उड़ गए, दरअसल आरोपी अपने ही घर में साड़ी-ब्लाउज पहनकर घूंघट में बैठा मिला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर:

चोर-सिपाही की बचपन में बहुत सी मजेदार कहानियां हर किसी ने सुनी होगी. दोनों के बीच का रिश्ता है ही इतना अनोखा. अपराधी किसी अपराध को अंजाम देने के लिए हर वो शातिर तरीका आजमाते हैं, जिससे वो चुपचाप बच निकले, लेकिन पुलिस है कि मानती ही नहीं. उसे तो बाल से भी खाल निकालना आता है. राजस्थान में भी एक हिस्ट्रीशीटर को पुलिस के बीच ऐसा ही खेल चल रहा था. जहां एक अपराधी पर पुलिस की नजर थी, वो बार-बार पुलिस के हाथ लगने से बच जाता था. फिर पुलिस को एक इनपुट मिला कि एक शातिर अपराधी, जो कई मामलों में फरार है और शायद कहीं छिपकर बैठा है. इसके बाद पुलिस ने अपराधी को पकड़ने की कवायद तेज कर दी.

महिला बन घूंघट में पुलिस को कर रहा था गुमराह

जोधपुर में एक फरार हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पुलिस पहुंची तो उसके होश उड़ गए, दरअसल आरोपी अपने ही घर में साड़ी-ब्लाउज पहनकर घूंघट में बैठा मिला. जैसे ही पुलिस दरवाजे पर आ धमकी, उसने इशारों में बताने की कोशिश की कि अपराधी दयाशंकर घर पर नहीं है. मगर पुलिस को दाल में कुछ काला लगा. हिस्ट्रीशीटर पुलिस चालाकी कर बचना चाहता था, लेकिन जैसे ही उसका घूंघट उठा तो सारी चालाकी धरी रह गई. पुलिस ने मौके पर ही उसे दबोच लिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें आरोपी महिला की वेशभूषा में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था.

पुलिस के सामने धरी रह गई सारी चालाकी

इस गिरफ्तारी का वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, यह मामला पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट जोधपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां दयाशंकर उर्फ बिट्टू कुख्यात बदमाश है, पिछले चार महीनों से फरार चल रहा था. उस पर मारपीट, लूट और धमकी देने जैसे कई मामले दर्ज हैं. इसलिए पुलिस ने उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित कर रखा है. बीते दिनों पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने ही घर में महिला बनकर छिपा हुआ है. पुलिस ने जब घर पर दबिश दी तो दयाशंकर साड़ी-ब्लाउज पहने मिला. इस दौरान उसने इशारे से यह भी बताया कि बताया कि दयाशंकर घर पर नहीं है. लेकिन पुलिस को शक हुआ तो उसने महिला को रोका और गहनता से जांच की तो खुलासा हुआ कि वह महिला नहीं, बल्कि फरार हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर ही है.


 

Featured Video Of The Day
Yamuna के पानी में डूबा Delhi का निगमबोध घाट किया गया बंद, देखें यहां का हाल | Ground Report