मेरठ में मां-बाप ने बेटी को नहर में फेंका, छोटे भाई-बहन की वजह से खुला हत्या का राज

मां-बाप ने बेटी को नहर में फेंककर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी, लेकिन पुलिस ने जब छानबीन की तो ऐसा सच सामने आया, जिसे सुन कोई भी सहम जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
मेरठ:

मेरठ में लड़के से बात करने पर मां बाप ने अपनी 11 साल की बेटी को ऐसी सजा दी कि हर किसी की भी रूह कांप जाएगी. बर्गर खिलाने के बहाने उसे गंगनहर किनारे ले गए और फिर गंगनहर में धक्का दे दिया. न बाप का कलेजा फटा मां की ममता जागी. बेटी एक बार चिल्लाई लेकिन फिर उसकी आवाज गंगनहर की गहराई में हमेशा के लिए गुम हो गई. बेटी को नहर में फेंककर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी, लेकिन पुलिस ने जब छानबीन की और मां बाप से अलग अलग बात की तो राजफाश हो गया.

पुलिस ने जब छोटे भाई बहन से बात की तो उन्होंने भी राज खोल दिया. मामला गंगानगर थाना इलाके के जेजी ब्लॉक का है. किराए के मकान में रहने वाले कलेक्शन एजेंट बबलू ने गंगानगर थाने में 1 सितंबर को अपनी 11 साल की बेटी चंचल की गुमशुदगी दर्ज कराई कि वो अचानक से बाजार से गुम हो गई. पुलिस ने मुकद्दमा कायम कर जांच शुरू की और वीडियो फुटेज खंगाली तो पता चला कि चंचल अपनी मां रूबी और पिता बबलू के साथ ही गई है.

ये भी पढ़ें : साइरस मिस्त्री और सह यात्री ने नहीं बांधी थी सीट बेल्ट, तेज थी वाहन की रफ्तार : पुलिस

Advertisement

पुलिस ने छोटे भाई बहन से बात की तो उन्होंने भी मा बाप के साथ बहन के जाने की बात कही. पुलिस ने बबलू और उसकी पत्नी से अलग-अलग बात की तो दोनों को बयानों में विरोधाभास निकला. सख्ती की तो बाप ने राज खोल दिया कि बेटी चंचल फोन पर किसी लड़के से बात करती थी, उसे खूब समझाया लेकिन नहीं मानी तो उसे गंगनहर में धक्का दे आए. अब पुलिस गंगनहर में गोताखोरों की मदद से चंचल के शव को तलाश रही है.

Advertisement

VIDEO: दिल्ली में गणेशोत्सव की धूम, पंडालों में दर्शन को लेकर उमड़ रहे श्रद्धालु

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Law पर Supreme Court के फैसले को लेकर हिंदू महासभा के वकील ने दी जानकारी