अब कांग्रेस सांसद को मिली धमकी, 'वही हश्र होगा जो सिद्धू मूसे वाला का हुआ'

लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को मिली जान से मारने की धमकी, उनके निजी सहायक को किया अज्ञात व्यक्ति ने फोन

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (फाइल फोटो).
लुधियाना:

लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) को मंगलवार को उनके निजी सहायक के मोबाइल फोन पर एक धमकी भरा फोन आया. फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि उनका भी वही हश्र होगा जो उनकी पार्टी के दिवंगत सहयोगी और गायक सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) का हुआ है.

सांसद के निजी सहायक हरजिंदर सिंह ने दावा किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया था. बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं, जिनकी 1995 में हत्या कर दी गई थी.

सिंह ने कहा ''मारे गए आतंकवादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले के खिलाफ कथित तौर पर बोलने पर फोन करने वाले ने बिट्टू को जान से मारने की धमकी दी. अज्ञात व्यक्ति ने चेतावनी दी कि बिट्टू का भी वही हश्र होगा जो मूसेवाला का हुआ है.'' उन्होंने बताया, ''फोन कॉल एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से की गई थी.''

गौरतलब है कि मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिंह ने कहा कि फोन करने वाले ने उनसे कहा, ‘‘अब हमने उसका (बिट्टू का) नाम चिह्नित कर लिया है. वह हमारा अगला लक्ष्य होगा.''

सांसद के निजी सहायक ने कहा कि उन्होंने बिट्टू को संदेश दे दिया है, जो वर्तमान समय में अपने परिवार के साथ यात्रा पर गए हुए हैं. सिंह ने शिकायत दर्ज करवाने के लिए लुधियाना के पुलिस आयुक्त कौस्तुभ शर्मा से मुलाकात की. शर्मा ने कहा कि पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र बराड़ को मामले की जांच के लिए कहा गया है.

इससे पहले रविवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को एक पत्र के माध्यम से धमकी दी गई थी कि उनका हश्र भी सिद्धू मूसेवाला के जैसा होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान
Topics mentioned in this article