- दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक नवविवाहिता के साथ, शादी के 20 दिन बाद ही दुष्कर्म की वारदात हुई है.
- आरोपी सरफराज ने बनारस के दंपति को नौकरी का लालच देकर दिल्ली बुलाया, जहां नवविवाहिता से दुष्कर्म किया.
- पुलिस ने इंस्टाग्राम और कॉल डिटेल रिकॉर्ड से आरोपी की लोकेशन उत्तराखंड में पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया.
राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक नवविवाहिता के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोपी सरफराज अहमद ने नौकरी का लालच देकर बनारस के एक नव दंपति को दिल्ली बुलाया. शादी के 20 दिन बाद ही धोखे से महिला के पति को बाहर भेजकर जबरन दुष्कर्म किया और फरार हो गया. दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम के जरिए सुराग जुटाए और आरोपी आरोपी को उत्तराखंड के किच्छा से गिरफ्तार कर लिया.
नौकरी का झांसा देकर पहले अहमदाबाद बुलाया
बनारस निवासी कमल (बदला हुआ नाम) की 20 वर्षीय नीलम (बदला हुआ नाम) से 16 जून को शादी हुई थी. कमल को रोजगार की तलाश थी. उसने अपने पुराने परिचित सरफराज से संपर्क किया. सरफराज पेशे से कॉन्ट्रैक्टर है. कमल सरफराज के साथ 2019 में अहमदाबाद में काम कर चुका था. सरफराज ने कमल को पहले अहमदाबाद बुलाया लेकिन वहां नौकरी नहीं मिली.
दिल्ली बुलाकर पहाड़गंज के होटल में ठहराया
इसके बाद सरफराज ने कमल और उनकी पत्नी को यह कहकर दिल्ली बुला लिया कि उसकी नौकरी लगवा देगा. पति-पत्नी को उसने पहाड़गंज के होटल प्रिंस में ठहराया. 5 जुलाई को सरफराज ने बहाने से कमल को आनंद विहार रेलवे स्टेशन भेज दिया. कमल के जाते ही उसने नीलम से झूठ बोला कि होटल में ज्यादा दिन रुकने की अनुमति नहीं है और कमरा खाली करना पड़ेगा.
दूसरे होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया
इसके बाद वह धोखे से नीलम को नबी करीम के आराकशां रोड स्थित शिवम पैलेस होटल ले गया. आरोप है कि शिवम पैलेस होटल के कमरे में सरफराज ने नीलम के साथ कई बार जबरन दुष्कर्म किया. वारदात के बाद पीड़िता को धमकाते हुए फरार हो गया. हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने अपने पति को घटना की जानकारी दी. दंपति ने पहाड़गंज थाने में शिकायत दर्ज करा दी.
इंस्टाग्राम, CDR से पुलिस ने पकड़ा
दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गहराई से जांच शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज छानी. सरफराज की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से उसकी तस्वीर निकाली. उसके फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के जरिए उसकी लोकेशन ट्रैक की. लोकेशन उत्तराखंड में रुद्रपुर के किच्छा इलाके की मिली. पहाड़गंज पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए किच्छा के होटल से सरफराज को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 64(ए)/138 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस की अपील, झांसे में न आएं
दिल्ली पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा है. उसकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है. पुलिस ने कहा है कि पीड़िता को हरसंभव सहायता दी जा रही है. मामले की जांच जारी है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान लोगों के झांसे में न आएं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें.