नालासोपारा मर्डर: OTP से मिली आरोपी पत्‍नी और उसके प्रेमी की लोकेशन, पति की हत्‍या में इस्‍तेमाल औजार भी बरामद

पुलिस के अनुसार, विजय की पत्नी चमन चौहान और उसके प्रेमी मोनू ने हत्या करने के बाद विजय के शव को ठिकाने लगाने के लिए विजय के घर में ही गड्डा किया और वहीं उसकी लाश को गाड़ दिया. हत्‍या में इस्‍तेमाल औजारों को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नालासोपारा पुलिस ने विजय चौहान हत्या मामले में इस्तेमाल फावड़ा और टीकम बरामद कर लिए हैं.
  • पुलिस को विजय का मोबाइल फोन भी मिल गया है, जिसे वारदात के बाद फेंक दिया गया था.
  • पुलिस ने बताया कि उन्‍हें चमन और मोनू की लोकेशन भी ओटीपी की वजह से ही मिली थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई :

महाराष्‍ट्र के नालासोपारा के विजय चौहान हत्याकांड की जांच में जुटी पेल्हार पुलिस को एक के बाद एक अहम सुराग हाथ लग रहे हैं. अब इस मामले में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विजय की लाश को गाड़ने के लिए खोदे गए गड्ढे में इस्तेमाल की गई सामग्री फावड़ा और टीकम को पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही अब पुलिस को विजय का मोबाइल फोन भी मिल गया है, जिसे वारदात के बाद फेंक दिया गया था.

पुलिस के अनुसार, विजय की पत्नी चमन चौहान और उसके प्रेमी मोनू ने हत्या करने के बाद विजय के शव को ठिकाने लगाने के लिए विजय के घर में ही गड्डा किया और वहीं उसकी लाश को गाड़ दिया. गड्ढे की खुदाई में उपयोग फावड़े और टीकम को अब बरामद कर लिया है. पुलिस को शक है कि हत्या सुनियोजित तरीके से की गई हो सकती है.

ओटीपी से मिली चमन और मोनू की लोकेशन

इस मामले में पहले खुलासा हुआ था कि विजय के फोन का सिम कार्ड हत्या के बाद चमन ने अपने फोन में डाल दिया, जिससे वह बैंक ट्रांजेक्शन में ओटीपी (OTP) हासिल कर सके और विजय के खाते से पैसे निकल सके. पुलिस को मोनू और चमन की लोकेशन भी ओटीपी की वजह से ही मिली थी.

अब विजय के फोन का डेटा खंगालेगी पुलिस

विजय का फोन मिलने के बाद अब पुलिस मोबाइल की डिजिटल फोरेंसिक जांच के जरिए कॉल रिकॉर्ड्स, चैट्स, बैंक ऐप्स और लोकेशन डेटा खंगालेगी, जिससे यह साफ हो सके कि वारदात से पहले विजय ने फोन पर क्या क्या गतिविधियां की थीं, विजय का मोबाइल मिलने के बाद अब जांच में पुलिस को काफी मदद मिलेगी.

साथ ही यह फोन न सिर्फ विजय और मोनू के बीच किसी दिक्कत के बारे में राज खोल सकता है बल्कि वह कई और राज पर से भी पर्दा उठ सकता है.

विजय और चमन के रिश्‍ते नहीं थे ठीक

बता दें कि पुलिस को दिए बयान में चमन ने बताया कि उसकी और विजय की शादी को 10 साल हो चुके थे और उनका एक बेटा भी है, लेकिन उनके रिश्ते ठीक नहीं थे. इसी दौरान उसका पड़ोसी मोनू शर्मा से प्रेम संबंध शुरू हो गया. विजय रोज सुबह 7 बजे काम पर जाता और रात 9 बजे लौटता. उस वक्‍त दोनों छिपकर मिला करते थे. चमन के मुताबिक, विजय को उनके अफेयर की भनक लग गई थी. उसने चमन के फोन में आपत्तिजनक चैट्स और तस्वीरें देख ली थीं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: School की दीवार पर 'दया' को टांग दिया! | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article