बिहार के मुजफ्फरपुर में अपनी ही पत्नी को रास्ते में चाकू मारकर भाग गया पति, जानिए कारण 

घायल महिला ने बताया कि वह मूल रूप से सीतामढ़ी के तुरकौरिया बथनाहा की रहने वाली है और वर्तमान में वह अपने पति के साथ सीतामढ़ी जिले के मोहनपुर में किराए के मकान में रहती थी. पढ़िए मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

यूं तो पति पत्नी के रिश्ते को दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है, लेकिन तब क्या हो जब पति ही धोखे से पत्नी को घुमाने की बात कह कर घर से निकले और सुनसान जगह पर ले जाकर हत्या के नियत से अपने पत्नी के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दे. किस्मत पत्नी की अच्छी रही कि वह बच गई, मगर अब उसका गंभीर स्थिति में मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में चल रहा है. 

महिला की स्थिति गंभीर

मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के धरहरवा पंचायत के रामबाग रेलवे लाइन के पास बुधवार की देर रात एक महिला अचेत अवस्था में पड़ी हुई मिली, जिसके जिस्म पर चाकू के कई निशान साफ तौर पर दिख रहे थे. मामले की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने घायल महिला को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. महिला का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति गंभीर है.  

क्यों मारा पति ने

घायल महिला ने बताया कि वह मूल रूप से सीतामढ़ी के तुरकौरिया बथनाहा की रहने वाली है और वर्तमान में वह अपने पति के साथ सीतामढ़ी जिले के मोहनपुर में किराए के मकान में रहती थी. पति सुजीत कुमार शराब का कारोबार करता है, जिसका वह विरोध करती थी और इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच हमेशा विवाद चल रहा था. कल देर शाम घायल महिला के पति सुजीत कुमार ने अपने पत्नी को कहा चलो, अपनी बहन के यहां घुमाकर लाता हूं. बहन के यहां घुमाने के नाम पर सुजीत अपनी पत्नी को लेकर बुधवार की देर शाम सीतामढ़ी के मोहनपुर से निकला और रात के तकरीबन 12 बजे अपनी पत्नी को लेकर मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के धरहरवा पंचायत के रामबाग रेलवे लाइन के पास पहुंचा और बाइक से पत्नी को उतार दिया. इसके बाद अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जब उसे लगा कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है तो वह मौके से फरार हो गया.

पुलिस कैसे पहुंची

महिला किसी तरह घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित स्थानीय लोगों के पास पहुंच गई और पूरी आपबीती लोगों को बताई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की सूचना डायल 112 को दी. मामले की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है. वहीं अब मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.
 

Featured Video Of The Day
Patna Breaking News: पटना के अटल पथ पर लोगों का भारी हंगामा, पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी पर किया हमला