आगरा : ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही महिला के हाथ बांधकर चौथी मंजिल से नीचे फेंका

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा में शुक्रवार को एक महिला के हाथ बांधकर उसे एक इमारत की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महिला की पहचान रितिका के रूप में की गयी है. 
आगरा:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा में शुक्रवार को एक महिला के हाथ बांधकर उसे एक इमारत की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. महिला एक युवक के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप' (Live-in Relationship ) में रह रही थी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि अपार्टमेण्ट में रहने वालों की सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंच गयी. उन्होंने बताया कि महिला की पहचान रितिका के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि रीतिका विपुल अग्रवाल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी.

 उन्होंने बताया कि विपुल का पत्नी से तलाक का मुकदमा लंबित है . उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे उनके फ्लैट पर तीन युवक और दो महिलायें आयीं थी . उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट के लोगों ने कुछ गिरने की आवाज सुनी और बाहर निकले तो महिला को नीचे खून में सना देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी .

पुलिस ने वारदात में कथित रूप से शामिल दो महिलाओं सुनीता और सुशीला के साथ आकाश गौतम को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही विपुल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. लोगों से पूछताछ की जा रही है.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article