मुंबई : बड़े पैमाने पर पुलिस को मिले विस्फोटक, 1000 जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर जब्त

पुलिस विस्फोटकों को बरामद कर पूछताछ में जुटी हुई है. डिलीवरी किसे देनी थी, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
1000 जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर जब्त
मुंबई:

मुंबई से सटे ठाणे के भिवंडी में ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़े पैमाने पर विस्फोटक बरामद किए हैं. वहीं इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी पालघर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से 1000 जिलेटिन की छड़े बरामद की हैं. साथ मे 1000 डेटोनेटर भी बरामद किया है.

हिंदुस्तानी भाऊ को ISI से मिली जान से मारने की धमकी, बिग बॉस कंटेस्टेंट ने Tweet कर दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, तीनों आरोपी इको कार में आये थे. साथ ही अवैध तरीके से लाये गए इन विस्फोटकों को भिवंडी में डिलीवरी देनी थी.  लेकिन उसके पहले ही पकड़े गए. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अल्पेश,  पंकज औऱ समीर है. 


पुलिस विस्फोटकों को बरामद कर पूछताछ में जुटी हुई है. डिलीवरी किसे देनी थी, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है. साथ ही विस्फोटकों को कहां से लाया गया था, इसकी भी जांच की जा रही है. 
 

Featured Video Of The Day
Betting App Case BREAKING: सरकार का बड़ा एक्शन, 242 सट्टेबाजी और जुए वाली Website पर लगा ताला