मुंबई पुलिस की हथियार विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3 गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

मुंबई पुलिस ने तीन हथियार विक्रेताओं को गिरफ्तार (Arms Dealer Arrested) किया है. साथ ही उनके पास से भारी संख्‍या में हथियार और कारतूसों की बरामदगी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने हथियारों के विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल और पायधुनी पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में तीन हथियार विक्रेताओं को गिरफ्तार (Arms Dealer Arrested) किया है. साथ ही आरोपियों के पास से बड़ी संख्‍या में हथियार और कारतूसों की बरामदगी की गई है. पुलिस ने खुफिया सूचना मिलने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोपी मुंबई में इन हथियारों को बेचने की फिराक में थे. 

ये भी पढ़ें : डिजिटल अरेस्‍ट : गुजरात में 90 साल के बुजुर्ग बने ठगों का निशाना, गंवाए एक करोड़

मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी एक्‍सटॉर्शन सेल के कांस्‍टेबल अमोल तोड़कर को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से हथियारों और जिंदा कारतूसों के साथ मुंबई आ रहे हैं और वे उसे किसी को बेचने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

हथियारों का जखीरा बरामद

जानकारी के अनुसार, पुलिस को पता चला था कि आरोपी 28 नवंबर की रात पायधुनी स्थित पी डिमेलो रोड पर एक होटल के पास हथियारों की डील करने वाले हैं. इसके बाद एंटी एक्‍सटॉर्शन सेल और पायधुनी पुलिस ने संयुक्‍त ऑपरेशन शुरू किया. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम बनाई गई, जिन्‍होंने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

ये भी पढ़ें : बेंगलुरु में अपनी व्लॉगर गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, एक रिवॉल्वर, तीन देसी सिंगल बोर के कट्टे, दो ब्लैंक मैगजीन और 67 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. 

जांच में जुटी क्राइम ब्रांच 

इस मामले में पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया उनमें अभिषेक कुमार अंजनी कुमार पटेल (26 साल), सिद्धार्थ सुभाष कुमार सुमन उर्फ गोलू (23 वर्ष) और रवित रामभिकुमार मंडल (27 वर्ष) है.  

Advertisement

पायधुनी पुलिस स्टेशन ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. 

Featured Video Of The Day
Income Tax Appellate Tribunal के अध्यक्ष ने Tax System की समस्याओं को किया रेखांकित
Topics mentioned in this article