मुंबई: मशहूर पान की दुकान का मालिक ई-सिगरेट बेचने के आरोप में गिरफ्तार

केंद्र ने 2019 में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक अध्यादेश जारी किया था. अध्यादेश में ऐसे (ई-सिगरेट) ‘वैकल्पिक’ धूम्रपान उपकरणों के उत्पादन, आयात, निर्यात, तस्करी, बिक्री या विज्ञापनों को संज्ञेय अपराध बना दिया गया और जेल की सजा तथा जुर्माना लगाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

मुंबई पुलिस ने शहर के मशहूर मुच्छड़ पानवाला दुकान के मालिक को ई-सिगरेट बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. 

केंद्र ने 2019 में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक अध्यादेश जारी किया था. अध्यादेश में ऐसे (ई-सिगरेट) ‘वैकल्पिक' धूम्रपान उपकरणों के उत्पादन, आयात, निर्यात, तस्करी, बिक्री या विज्ञापनों को संज्ञेय अपराध बना दिया गया और जेल की सजा तथा जुर्माना लगाया गया.

अधिकारी ने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर मुंबई अपराध शाखा के एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) की टीमों ने शहर में स्कूलों, कॉलेजों और अस्पतालों के पास ई-सिगरेट बेचने वाली पान की दुकानों के खिलाफ मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को एक अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि 13.65 लाख रुपये से अधिक की कुल 947 ई-सिगरेट जब्त की गईं. उन्होंने बताया कि एएनसी ने ई-सिगरेट बेचने के चार मामले दर्ज किए हैं, जिनमें दक्षिण मुंबई में दो और मध्य मुंबई तथा पश्चिमी उपनगरों में एक-एक मामला शामिल है.

अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मुंबई के मामलों में एक खेतवाड़ी इलाके में मुच्छड़ पानवाला दुकान के मालिक के खिलाफ था और उसे आगे की कार्रवाई के लिए वीपी रोड पुलिस को सौंप दिया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
'अजातशत्रु' Atal Bihari Vajpayee से Congress ने भी सीखा. 100वीं जयंती पर विशेष चर्चा | Hot Topic
Topics mentioned in this article