कर्नाटक: युवक ने की अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या, फिर खुद कर लिया सुसाइड

पुलिस को संदेह है कि संतोष और श्रुति के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसे इस घटना का कारण माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुलबर्गी:

कर्नाटक के कलबुर्गी शहर में एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगा ली. यह घटना जेवरगी रोड पर स्थित एक निजी अपार्टमेंट में हुई. मृतक की पहचान संतोष (45) के रूप में हुई है, जबकि उनकी पत्नी का नाम श्रुति (35) हैं. पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार सुबह की है, जब स्थानीय लोगों ने अपार्टमेंट से कोई हलचल न होने पर संदेह जताया और पुलिस को सूचना दी.

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ा तो अंदर का मंजर देखकर सभी सन्न रह गए. पुलिस को संदेह है कि संतोष और श्रुति के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसे इस घटना का कारण माना जा रहा है. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि इस मामले की सच्चाई सामने आ सके. स्थानीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना है. हमने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Waqf | Murshidabad Violence | US China Tariff War | Aligarh Saas Damad News| Congress