पहले जमकर चले पत्थर फिर कार से रौंदने की भी कोशिश... देहरादून में किस बात पर मचा इतना बवाल, पढ़ें

इस हिंसक झड़प की जो वीडियो सामने आई है, उसमें कई लोग मिलकर एक युवक को बड़ी बेरहमी से मार रहे हैं. न सिर्फ युवक को मारा बल्कि उस पर गाड़ी भी चढ़ा दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देहरादून:

देहरादून के रानीपोखरी क्षेत्र में सूर्यधार रोड, भोगपुर में गुरुवार की शाम एक सड़क हादसे ने हिंसक रूप ले लिया. स्कॉर्पियो और वरना कार की टक्कर हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी जल्द ही मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गई. ये स्थिति तब और बिगड़ गई, जब एक पक्ष के गुस्से में दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ा दी. इस घटना ने स्थानीय माहौल को तनावग्रस्त कर दिया.

क्या हुआ था?

घटना उस समय हुई, जब सूर्यधार रोड पर एक स्कॉर्पियो (UK 07FW7383) और वरना कार (UK 07DC2121) की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच गर्मागर्मी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गई. एक पक्ष ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जबकि दूसरे पक्ष के ड्राइवर ने गुस्से में एक व्यक्ति को गाड़ी से कुचला. इस हंगामे ने आसपास के लोगों में दहशत पैदा कर दी.

इस मामले में पुलिस का क्या एक्शन

सूचना मिलते ही रानीपोखरी थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद की जांच की. जांच में पता चला कि टक्कर के बाद शुरू हुई तीखी कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया था. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल नौ लोगों को हिरासत में लिया. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान शिवम, ऋषि चौधरी, जस्सी सिंह, आदर्श कुमार, सूर्यांश, आदित्य पेटवाल, अंगद गौड़, सोनू, और ऋषि वर्मा के रूप में हुई है, जो देहरादून और टिहरी के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं.

पुलिस ने गाड़ी की सीज

पुलिस ने दोनों वाहनों—स्कॉर्पियो और वरना कार—को मोटर वाहन अधिनियम (एम.वी. एक्ट) के तहत सीज कर लिया. साथ ही, घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर हिंसा और हंगामा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दून पुलिस ने इस घटना के बाद सख्त संदेश दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Illegal Immigrants in India: बांग्लादेशी घुसपैठिये भी बन गए वोटर? | Mamata Banerjee | Bengal SIR