लखनऊ : मुठभेड़ में घायल हुए जिला अपराधी को पुलिस ने दबोचा, दूसरा बदमाश फरार

मुठभेड़ आलमबाग थाना के इलाके में देर रात हुई. मुठभेड़ में जिला बदर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है. जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें अनीश नाम का शातिर बदमाश घायल हो गया. जबकि अंधेरे का उठाकर साथी फरार हो गया. अनीश पर अलग-अलग मामलों में कुल 22 मुकदमें दर्ज है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शातिर अपराधी अनीश पर आरोप है कि बीते दिनों आलमबाग के मवैय्या मेट्रो स्टेशन से ई रिक्शा से जा रही महिला का पर्स उड़ाया था.

जिला बदर होने के बाद मजे में घूम रहा आरोपी

मुठभेड़ आलमबाग थाना के इलाके में देर रात हुई. मुठभेड़ में जिला बदर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है. जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. अनीश पर आरोप है कि 6 जून को आलमबाग के मवाईया मेट्रो स्टेशन से ई रिक्शा से जा रही महिला से लूट की थी. अनीश पर कुल 22 मुकदमें अलग अलग मामलों में दर्ज है. जिला बदर होने के बावजूद जिले में ही घूमता फिर रहा है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस का एक्शन

मुखबिर की सूचना पर आज लखनऊ पुलिस ने कॉबिंग की थी. इस दौरान एक बाइक पर दो व्यक्ति आते जो संदिग्ध लगे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. पुलिस को देख बदमाशों की तरफ से फायरिंग की गई. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षा के तौर पर पुलिस ने भी फायर कर और बदमाश को लंगड़ा कर दिया. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर इसका एक साथी फरार हो गया है.

एनकाउंटर स्पॉट से एक मोटरसाइकिल एक 315 बोर तमंचा, दो जिंदा कारतूस 660 रुपए नगद, साथ ही बाजारखाला के पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ. पुलिस जानकारी के मुताबिक जिला बदर बदमाश अनीश पर अलग-अलग मामलों में लखनऊ के थानों में 22 मुकदमे दर्ज हैं. जिला बदर होने के बावजूद बदमाश अनीश लखनऊ में मौज काट रहा था.

Featured Video Of The Day
Hapur Accident: Bullet की रफ्तार से भिड़ी बाइक, चीथड़े उड़े, Sports Bike की दिल दहला देने वाली टक्कर
Topics mentioned in this article