रेलयात्री जरा दें ध्यान! ताक में बैठा है गैंग, ट्रेन में लुटेरों के 'बिस्किट' से जरा सावधान

पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से जो सामान बरामद किया, वह इस बात का सबूत है कि यह गिरोह कितनी सुनियोजित तरीके से काम करता था. नशीली दवाओं से युक्त बिस्किट और कोल्ड ड्रिंक्स यात्रियों को आसानी से शिकार बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाते थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कटिहार:

पर्व-त्योहारों का मौसम खत्म होते ही बड़ी संख्या में लोग रोजगार की तलाश में परदेस का रुख करते हैं. इस दौरान रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ का फायदा उठाने के लिए नशा खुरानी गिरोह सक्रिय हो जाते हैं. इसी कड़ी में कटिहार रेल जीआरपी ने एक ऐसे ही खतरनाक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इनके पास से नशीली दवाओं से युक्त सामग्री भी बरामद की है, जिसमें क्रीम बिस्किट के पैकेट, कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल, नशीली दवाइयां और सर्जिकल ब्लेड शामिल हैं. यह गिरोह पूर्णिया जिले से ताल्लुक रखता है और हाल के दिनों में कई यात्रियों को अपना शिकार बना चुका है.

जीआरपी ने क्या बताया?
कटिहार रेल जीआरपी के अनुसार, यह गिरोह रेल यात्रियों को नशीले पदार्थों के जरिए बेहोश कर उनकी नकदी, गहने और अन्य कीमती सामान लूट लेता था. पुलिस को सूचना मिली थी कि यह गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है और त्योहारों के बाद यात्रियों की बढ़ती संख्या का फायदा उठाने की फिराक में है. इस सूचना के आधार पर जीआरपी ने जाल बिछाया और तीनों आरोपियों को धर दबोचा. गिरफ्तार सदस्यों की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने बताया कि ये लोग पहले भी इस तरह के अपराधों में शामिल रह चुके हैं और जेल की सजा काट चुके हैं. इसके बावजूद, अपराध की दुनिया से इनका नाता नहीं टूटा.

पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से जो सामान बरामद किया, वह इस बात का सबूत है कि यह गिरोह कितनी सुनियोजित तरीके से काम करता था. नशीली दवाओं से युक्त बिस्किट और कोल्ड ड्रिंक्स यात्रियों को आसानी से शिकार बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाते थे. इसके अलावा सर्जिकल ब्लेड का होना यह संकेत देता है कि ये लोग जरूरत पड़ने पर हिंसा करने से भी नहीं हिचकते थे. 

Advertisement

कैसे बचें नशा खुरानी से?
रेल यात्रा के दौरान नशा खुरानी गिरोहों से बचने के लिए कुछ सावधानियाँ बरतना बेहद जरूरी है. सबसे पहले, किसी अजनबी से खाने-पीने की चीजें लेने से बचें, भले ही वह पैकेट बंद क्यों न हो. यात्रा के दौरान अपना सामान हमेशा नजर में रखें और रात के समय सोते वक्त सतर्क रहें. भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में अपने बैग को ताले से सुरक्षित करें. अगर कोई संदिग्ध व्यवहार दिखे, तो तुरंत रेलवे पुलिस या टीटीई को सूचित करें. इसके अलावा, अकेले यात्रा करने से बचें और अपने परिवार या दोस्तों को अपनी लोकेशन की जानकारी देते रहें. रेलवे स्टेशनों पर लगे हेल्पलाइन नंबरों का भी इस्तेमाल करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

अब रेल यात्रियों के खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन का जल्द पता चलेगा, जानिए कैसे   

Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi Exclusive Interview: सरकार Waqf Bill के बहाने भ्रम फैला रही है: असदुद्दीन ओवैसी
Topics mentioned in this article